A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने ईरान को इस खास बात के लिए कहा 'थैंक यू', जानें हमले को लेकर क्या बोले

ट्रंप ने ईरान को इस खास बात के लिए कहा 'थैंक यू', जानें हमले को लेकर क्या बोले

ट्रंप ने ईरान को धन्यवाद कहा है। ट्र्ंप ने कहा, "ईरान ने 800 से अधिक लोगों की फांसी रद्द कर दी। मैं इस बात का बहुत सम्मान करता हूं कि उन्होंने इसे रद्द कर दिया।"

ट्रंप ने ईरान को कहा थैंक यू।- India TV Hindi Image Source : AP ट्रंप ने ईरान को कहा थैंक यू।

एक तरफ जहां लगातार यह चर्चा की जा रही है कि अमेरिका किसी भी समय ईरान पर हमला कर सकता है, तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक खास वजह से ईरान को धन्यवाद किया गया है। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक असामान्य कदम उठाते हुए ईरानी सरकार को उन सैकड़ों राजनीतिक कैदियों को फांसी न देने के लिए धन्यवाद दिया, जिनके बारे में उनका कहना था कि उन्हें फांसी दी जानी थी। ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में पत्रकारों से कहा, ‘‘ईरान ने 800 से अधिक लोगों की फांसी रद्द कर दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात का बहुत सम्मान करता हूं कि उन्होंने इसे रद्द कर दिया।’’ 

800 लोगों की फांसी रोकने पर कहा थैंक यू

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा कि ईरान में 800 से अधिक लोगों को फांसी दी जानी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। ट्रंप ने इसके लिए “शुक्रिया” कहा। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह अलग अंदाज तब सामने आया है जब वह कुछ दिनों पहले तक यह संकेत दे रहे थे कि अगर ईरान की सरकार ने व्यापक विरोध प्रदर्शनों के दौरान बड़े पैमाने पर हत्याएं कीं तो अमेरिका ईरान पर सैन्य हमला कर सकता है। यह प्रदर्शन फिलहाल शांत हो चुका है। 

हमले को लेकर ट्रंप ने दिया बयान

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिकी सहायता के बारे में उनके शुरुआती संकेत ("मदद आ रही है") अभी भी लागू होते हैं, तो ट्रंप ने जवाब दिया, "देखते हैं।" उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि अरब या इजरायली अधिकारियों ने उन्हें प्रभावित किया था। ट्रंप ने जोर देकर कहा, "किसी ने मुझे राजी नहीं किया। मैंने खुद को राजी किया।" हालांकि ट्रंप ने इस बयान को रद्द करने की पुष्टि के लिए अपने स्रोतों का उल्लेख नहीं किया, जिससे उनके बयानों के पीछे की खुफिया जानकारी पर सवाल उठते हैं।

यह भी पढ़ें- 

वेनेजुएला को लेकर बदले ट्रंप के सुर, बोले- "अब मुझे ये देश बहुत पसंद, एक हफ्ते में बदल गया है, बहुत सारा दबाव कम हुआ"

ट्रंप की नई धमकी, कहा-ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का समर्थन नहीं करने वाले देशों पर लगाएंगे भारी टैरिफ

Latest World News