Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नई होंडा अफ्रीका ट्विन हुई लॉन्च, कीमत 15.35 लाख रुपये से शुरू

नई होंडा अफ्रीका ट्विन हुई लॉन्च, कीमत 15.35 लाख रुपये से शुरू

नई होंडा अफ्रीका ट्विन में 1,084 सीसी का बीएस-6 इंजन है

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : March 05, 2020 19:29 IST
africa Twin- India TV Paisa

africa Twin

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी सुपर बाइक अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स का पूरी तरह नया संस्करण पेश किया है। शोरूम पर इसकी कीमत 15.35 लाख रुपये है। बाइक में 1,084 सीसी का बीएस-6 इंजन लगा है। ये होंडा की पहली बीएस 6 बाइक है। बाइक मैनुअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है। मैनुअल संस्करण की कीमत 15.35 लाख रुपये और आटोमैटिक बाइक की कीमत 16.10 लाख रुपये है। 

एचएमएसआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री यादविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि इस मॉडल को पेश किए जाने के बाद से कंपनी इसकी 200 से अधिक इकाइयां बेच चुकी है। यह मॉडल 2017 में पेश किया गया था। गुलेरिया ने बताया कि इस मॉडल की बुकिंग बृहस्पतिवार यानी आज से ही शुरू हो गई है। इसकी डिलिवरी मई से शुरू की जाएगी। 

ताकतवर इंजन की वजह से नई बाइक पहले से ज्यादा दमदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। वहीं नई बाइक पहले से ज्यादा हल्की भी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement