Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ये हैं भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली टॉप-10 कार, पहली बार लिस्‍ट में शामिल हुई महिंद्रा बोलेरो

ये हैं भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली टॉप-10 कार, पहली बार लिस्‍ट में शामिल हुई महिंद्रा बोलेरो

मारुति सुजुकी का दबदबा भारतीय यात्री वाहन उद्योग में लगातार कायम बना हुआ है। इसकी 6 मॉडल फरवरी 2018 में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले टॉप-10 वाहनों की लिस्‍ट में शामिल हैं।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : March 20, 2018 15:56 IST
maruti suzuki celerio- India TV Paisa
maruti suzuki celerio

नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी का दबदबा भारतीय यात्री वाहन उद्योग में लगातार कायम बना हुआ है। इसकी 6 मॉडल फरवरी 2018 में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले टॉप-10 वाहनों की लिस्‍ट में शामिल हैं। यहां चौकाने वाली बात यह है कि फरवरी में मारुति सेलेरियो की बिक्री घटी है जिससे महिंद्रा बोलेरो को टॉप-10 लिस्‍ट में शामिल होने का मौका मिला है।  

महिंद्रा बोलेरो की फरवरी 2018 में कुल 8001 यूनिट बिकी हैं, जो कि टाटा टियागो (6691 यूनिट), रेनॉल्‍ट क्विड (6074 यूनिट) और मारुति सेलेरियो (6842 यूनिट) से ज्‍यादा है। मारुति सुजुकी अल्‍टो लगातार भारत की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। फरवरी 2018 में इसकी कुल 19,760 यूनिट की बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी डिजायर और ऑल-न्‍यू 2018 मारुति स्विफ्ट क्रमश: 17,784 यूनिट और 17,291 यूनिट के साथ दूसरे और तीसरे स्‍थान पर हैं।

मारुति सुजुकी की बलेनो 15,807 यूनिट की बिक्री के साथ इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर है। वहीं 14,029 यूनिट के साथ मारुति सुजुकी वैगन आर पांचवें स्‍थान पर है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट फरवरी 2018 में टॉप-10 लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर आ गई है, जबकि फरवरी 2017 में यह पांचवें स्‍थान पर थी।  

हुंडई ग्रांड आई10 की बिक्री में 20 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और फरवरी 2018 में इसकी 10,198 यूनिट ही बिकीं। हालांकि नई 2018 हुंडई आई20 की बिक्री में 28 प्रतिशत का उछाल आया और इसकी फरवरी 2018 में कुल 13,378 यूनिट बिकी हैं।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा लगातार फरवरी में भी सातवें स्‍थान पर बनी रही और इसकी 11,620 यूनिट की बिक्री हुई। हुंडई क्रेटा इस लिस्‍ट में शामिल होने वाली हुंडई का तीसरा मॉडल है और इसकी कुल बिक्री 9,278 यूनिट रही। पिछले महीने भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले वाहनों की लिस्‍ट में महिंद्रा बोलेरो भी अपना स्‍थान बनाने में सफल रही है।

फरवरी-2018 में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले टॉप-10 वाहन

रैंक  मॉडल का नाम बिक्री की संख्‍या (फरवरी 2018)
1 मारुति सुजुकी अल्‍टो 19,760
2 मारुति सुजुकी डिजायर 17,784
3 मारुति सुजुकी स्विफ्ट 17,291
4 मारुति सुजुकी बलेनो 15,807
5 मारुति सुजुकी वैगन आर 14,029
6 2018 हुंडई आई20 13,378
7 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 11,620
हुंडई ग्रांड आई10 10,198
9 हुंडई क्रेटा  9,278
10 महिंद्रा बोलेरो     8,001

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement