
Maruti Suzuki sale rose 36 percent in June
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki की गाड़ियों की बिक्री में जून के दौरान जोरदार बढ़ोतरी हुई है। Maruti की तरफ से जारी किए गए बिक्री आंकड़ों के मुताबिक जून के दौरान उसकी सेल में कुल 36.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जबकि जून में खत्म तिमाही के दौरान बिक्री 24.3 प्रतिशत बढ़ी है। Maruti के मुताबिक Swift और Dzire गाड़ियों के सेग्मेंट यानि कॉम्पेक्ट सेग्मेंट में सबसे ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं।
कंपनी के मुताबिक जून में उसने कुल 144981 गाड़ियों की बिक्री की है जिनमें 135662 गाड़ियों की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है जबकि 9319 का एक्सपोर्ट हुआ है। पिछले साल जून में 106394 गाड़ियों की बिक्री हुई थी जिसमें 93263 गाड़ियां घरेलू मार्केट में बिकी थी और 13131 का निर्यात हुआ था।
मारुति के मुताबिक जून में बिकी कुल 144981 गाड़ियों में से सबसे अधिक कॉम्पेक्ट सेग्मेंट में बिकी हैं, इस सेग्मेंट में कुल 71570 गाड़ियों की सेल हुई है, इसके अलावा Alto और WagonR के सेग्मेंट यानि मिनी सेग्मेंट में 29381, S-Cross और Vitara Brezza के सेग्मेंट यानि युटिलिटी सेग्मेंट में 19321 और Vans के सेग्मेंट में 12185 गाड़ियों की बिक्री हुई है। अन्य गाड़ियां मिड साइज और लाइट कमर्शियल सेग्मेंट में बिकी हैं।
जून में खत्म वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में हुई बिक्री की बात करें तो Maruti Suzuki की सेल में 24.3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। अप्रैल से जून 2018 के दौरान कंपनी ने कुल 490479 गाड़ियों की बिक्री की है जिसमें 463840 की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है और 26639 का एक्सपोर्ट हुआ है। पिछले साल अप्रैल से जून के दौरान में कंपनी ने 394571 गाड़ियों की बिक्री की थी।