Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा मोटर्स ने टियागो का सीमित संस्करण ट्रिम पेश किया, कीमत 5.79 लाख रुपये

टाटा मोटर्स ने टियागो का सीमित संस्करण ट्रिम पेश किया, कीमत 5.79 लाख रुपये

टाटा टियागो के नए संस्करण में ब्लैक अलॉय व्हील, सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग डिस्प्ले, वॉयस कमांड आदि नए फीचर जोड़े गए हैं।

Written by: Bhasha
Published : January 30, 2021 15:02 IST
टाटा मोटर्स ने टियागो...- India TV Paisa
Photo:TWITTER @TIAGOTATAMOTORS

टाटा मोटर्स ने टियागो का सीमित संस्करण ट्रिम पेश किया, कीमत 5.79 लाख रुपये

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने शनिवार को अपनी प्रवेश स्तर की हैचबैंक टियागो का सीमित संस्करण ट्रिम पेश किया है। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 5.79 लाख रुपये होगी। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि एक साल पहले ही इस मॉडल का उन्नत संस्करण पेश किया गया था। नए संस्करण में ब्लैक अलॉय व्हील, सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग डिस्प्ले, वॉयस कमांड आदि नए फीचर जोड़े गए हैं।

टाटा मोटर्स यात्री वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख (विपणन) विवेक श्रीवस्त ने कहा, ‘‘टियागो को 2016 में पेश किया गया था। यह अपने खंड का सफल मॉडल है और सभी ने इसकी सराहना की है। इस मॉडल का भारत चरण-छह संस्करण 2020 में पेश किया गया था। इसे भी चार स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी।’’ उन्होंने कहा कि इस समय सड़क पर 3.

25 लाख टियागो दौड़ रही हैं। इस मॉडल को बाजार से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement