Sunday, May 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. कारों की खुदरा बिक्री ने अप्रैल में मारी छलांग, जानें 30 दिनों में कितनी पैसेंजर गाड़ियां बिकीं, FADA की रिपोर्ट

कारों की खुदरा बिक्री ने अप्रैल में मारी छलांग, जानें 30 दिनों में कितनी पैसेंजर गाड़ियां बिकीं, FADA की रिपोर्ट

नवरात्रि और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारों ने अप्रैल में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री को सपोर्ट किया। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 3,35,123 यूनिट हो गई, जबकि 2023 में इसी महीने यह 2,89,056 यूनिट थी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: May 08, 2024 12:32 IST
यात्री वाहन कैटेगरी में सालाना आधार पर दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की गई।- India TV Paisa
Photo:FREEPIK यात्री वाहन कैटेगरी में सालाना आधार पर दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की गई।

देश में कारों की बिक्री में रफ्तार लगातार जारी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के बुधवार को जारी लेटेस्ट आंकड़े इस बात के संकेत दे रहे हैं। फाडा के मुताबिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 22,06,070 यूनिट हो गई। भाषा की खबर के मुताबिक, उद्योग निकाय फाडा ने कहा कि अप्रैल 2023 में कुल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 17,40,649 यूनिट रहा था। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 3,35,123 यूनिट हो गई, जबकि 2023 में इसी महीने यह 2,89,056 यूनिट थी।

दोपहिया और तिपहिया वाहनों का अप्रैल में रजिस्ट्रेशन

खबर के मुताबिक, अप्रैल में दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन 33 प्रतिशत बढ़कर 16,43,510 यूनिट हो गया, जबकि अप्रैल 2023 में यह 12,33,763 यूनिट था। अप्रैल में कॉमर्शियल गाड़ियों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर दो प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 90,707 यूनिट पर पहुंच गई। अप्रैल में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 80,105 यूनिट हो गई, जबकि ट्रैक्टरों की बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 56,625 यूनिट रही।

त्योहारों ने किया बिक्री को सपोर्ट

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि कि यात्री वाहन कैटेगरी में सालाना आधार पर दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की गई, जिसे मॉडलों की बेहतर उपलब्धता और अनुकूल बाजार भावनाओं (विशेष रूप से नवरात्रि और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारों के आसपास) से समर्थन मिला। फाडा के  मुताबिक, उसने देश भर के 1,503 आरटीओ में से 1,360 से वाहन खुदरा आंकड़े जमा किए हैं।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में कैसी रही बिक्री

फाडा के मुताबिक, पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 39.48 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी। यह सालाना आधार पर 8.45 प्रतिशत बढ़ी थी। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में 36.40 लाख कारें बिकी थीं। इसी तरह,बीते वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.75 करोड़ यूनिट दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2023 की 1.6 करोड़ की तुलना में 9.30 प्रतिशत ज्यादा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement