Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 1 जुलाई से महंगे हो जाएंगे Hero के बाइक-स्कूटर, कंपनी कीमतों में करेगी इतने रुपये का इजाफा

1 जुलाई से महंगे हो जाएंगे Hero के बाइक-स्कूटर, कंपनी कीमतों में करेगी इतने रुपये का इजाफा

Hero bike price hike : हीरो मोटोकॉर्प का शेयर सोमवार को 0.68 फीसदी या 37.15 रुपये की बढ़त के साथ 5,489.05 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस शेयर का 52 वीक हाई 5,894.30 रुपये है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jun 24, 2024 12:36 IST, Updated : Jun 24, 2024 12:36 IST
Hero bike price hike- India TV Paisa
Photo:हीरो बाइक्स की कीमतें Hero bike price hike

Hero bike price hike : देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपने चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प अपने चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडल की कीमतों में एक जुलाई, 2024 से 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि उत्पादन की ऊंची लागत की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि कीमत में संशोधन 1,500 रुपये तक होगा और यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और बाजार के हिसाब से अलग-अलग होगी।

ये टू-व्हीलर्स बेचती है कंपनी

हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर सीरीज, एचएफ डीलक्स और ग्लैमर सहित कई बाइक बेचती है। इसके पोर्टफोलियो में Splendor+, Splendor + Xtec, Splendor+ Xtec2.0, HF Deluxe, HF100, Glamour, Passion Xtec, Super Splendor Xtec, Passion+, Super Splendor, Glamour Xtec, Xtreme 160R 4V, Xtreme 160R, Xtreme 200S 4V, Xtreme 125R, Xpulse 200 4V और Xpulse 200T 4V जैसी बाइक्स हैं। इसकी स्कूटर सीरीज में जूम और डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी शामिल हैं।

शेयर में तेजी

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर (Hero MotoCorp Share) सोमवार को बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार दोपहर कंपनी का शेयर 0.68 फीसदी या 37.15 रुपये की बढ़त के साथ 5,489.05 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस शेयर का 52 वीक हाई 5,894.30 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 2,768.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को बीएसई पर 1,09,743.19 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement