Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Car Modification: कार मॉडिफिकेशन की है प्लानिंग, तो इन बातों का रखें ध्यान

Car Modification: कार मॉडिफिकेशन की है प्लानिंग, तो इन बातों का रखें ध्यान

लाखों की कार खरीद ली है मगर कुछ फीचर्स हैं जिन्हें आप मॉडिफाई करवाना चाहते हैं, तो अच्छी बात है, लेकिन जरूरी यह है कि आप कार मॉडिफिकेशन से पहले जान लें कि क्या करवाना चाहिए और क्या नहीं करवाने की सलाह दी जाती है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Nov 30, 2022 18:52 IST, Updated : Nov 30, 2022 18:52 IST
Car Modifications- India TV Paisa
Photo:FILE Car Modifications

बदलते वक्त और बदलती टेक्नोलॉजी में मॉडिफिकेशन करवाना तो सामान्य है, लेकिन मॉडिफिकेशन से पहले उससे जुड़ी बातों को इग्नोर करना नहीं चाहिए। इसलिए अब अगर आप विचार कर रहें हैं कि अपनी कार को मॉडिफाई करवाने की, तो सबसे पहले मॉडिफिकेशन से जुड़े कुछ नियम और कानून को जरूरी जान लें। दरअसल कार को अलग लुक देने में कोई परेशानी नहीं है पर कुछ चीजों के मॉडिफिकेशन की सलाह आरटीओ डिपॉर्टमेंट की ओर से नहीं दी जाती है। इसलिए यहां हम उन चीजों के बारे में आपके साथ जानकारी शेयर करने जा रहें हैं जिसे आपको अलग तरह से मॉडिफाई करवाने की जरूरत नहीं है।  

गाड़ियों में मॉडिफिकेशन करवाएं, लेकिन निम्नलिखित पार्ट्स में नहीं-   

फैंसी नंबर प्लेट- फैंसी नंबर प्लेट कुछ दिनों पहले तक आम बात थी, लेकिन अब इसके प्रति सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है। अब पूरे देश में कानूनी रूप से नंबर प्लेट को लेकर एक ही नियम है जिसके तहत किसी भी वाहन में IND वाली नंबर प्लेट का होना जरूरी है। अगर नहीं है तो आप भारी चालान के दायरे में आ सकते हैं।  

एक्सट्रा लाइट्स- बहुत से लोगों को चमक धमक बहुत पसंद होती है और यही कारण है कि वो गाड़ियों में भी एक्सट्रा लाइट लगवाना पसंद करते हैं। लेकिन ध्यान रहे ये कानूनी रूप से गलत भी माना जा सकता है। दरअसल CMVR एक्ट के अनुसार एक्सट्रा लाइट से जुड़े कुछ नियम हैं जिसमें पहले से ही थीम और लाइटिंग को विस्तार से बताया गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है।

साइलेंसर- साइलेंसर लगाने के पीछे दो मकसद जुड़े होते हैं। पहला तय मात्रा में कार्बन उत्सर्जन और गाड़ी के शोर को कम करना, लेकिन लोग शौकिया तौर पर अलग अलग साउंड साइलेंसर गाड़ियों में फिट करवा लेते हैं। हालांकि नियम के अनुसार साइलेंसर में बदलाव नहीं करना चाहिए। 

लाउड हार्न - कंपनियां गाड़ी में अक्सर हार्न देती हैं, लेकिन बहुत से लोग अपनी पसंद का हार्न लगवा लेते हैं। जिसके कारण साउंड पॉल्यूशन के साथ साथ कानूनी रूप से भी गाइडलाइन का उल्लंघन है। इसके साथ प्रेशर हार्न की भी इजाजत नहीं गई जाती है। 

इन बातों को ध्यान में रखकर ही मॉडिफिकेशन करवायें, नहीं तो मॉडिफिकेशन के खर्चे के बाद नियम तोड़ने के साथ-साथ फाइन भी देनी पड़ सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement