Highlights
- नई ब्रेजा में 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं
- नई ब्रेजा को 7.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है
- नई ब्रेजा 1.5 लीटर डुअल जेट के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आएगी
New Brezza: इस साल की मोस्ट अवेटेड मारुति ब्रेजा लॉन्च हो गई है। कंपनी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को और धांसू बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें सनरूफ शामिल हैं। हालांकि, मारुति ने अपनी इस कार के नाम से Vitara शब्द हटा दिया है। नई ब्रेजा के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई ब्रेजा 1.5 लीटर डुअल जेट के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। नई मारुति ब्रेजा में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही फीचर्स को भी हाई-टेक रखा गया है। एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन मिलेंगे।