Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा ने लॉन्च की मारुति से सस्ती Tiago और Tigor CNG, कीमत सुनकर तुरंत खरीद लेंगे आप

टाटा ने लॉन्च की मारुति से सस्ती Tiago और Tigor CNG, कीमत सुनकर तुरंत खरीद लेंगे आप

टाटा टियागो हैचबैक में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट ही एकमात्र बदलाव है जो 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन के साथ आती है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : January 19, 2022 15:45 IST
टाटा ने लॉन्च की...- India TV Paisa
Photo:TATA

टाटा ने लॉन्च की मारुति से सस्ती Tiago और Tigor CNG, कीमत सुनकर तुरंत खरीद लेंगे आप 

Highlights

  • टाटा टिआगो की सीएनजी रेंज की शुरुआती कीमत 6,09,900 रुपये है
  • कॉम्पेक्ट सिडान टिगोर की कीमत 7,69,900 रुपये से शुरू होती है
  • कीमत दो दिन पहले ही लॉन्च हुई मारुति से​लेरियो से करीब 50 हजार रुपये कम है

टाटा मोटर्स ने मारुति और हुंडई को टक्कर देने के लिए अपनी सीएनजी कारों का लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक टिआगो और कॉम्पेक्ट सिडान टिगोर को सीएनजी वेरिएंट के साथ उतार दिया है।  टाटा ने इन सीएनजी वेरिएंट को आई-सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। जो इन गाड़ियों को बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करेगी। खास बात यह है कि टाटा की ​टिआगो सीएनजी की कीमत दो दिन पहले ही लॉन्च हुई मारुति से​लेरियो से करीब 50 हजार रुपये कम है। 

टाटा मोटर्स ने नई कारों को लॉन्च करते हुए कीमतों की घोषणा करते हुए बताया कि टाटा टिआगो की सीएनजी रेंज की शुरुआती कीमत 6,09,900 रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 7,52,900 रुपये है। वहीं कॉम्पेक्ट सिडान टिगोर की कीमत 7,69,900 रुपये से शुरू होती है।

टाटा ने लॉन्च की मारुति से सस्ती Tiago और Tigor CNG, कीमत सुनकर तुरंत खरीद लेंगे आप 

Image Source : TATA
टाटा ने लॉन्च की मारुति से सस्ती Tiago और Tigor CNG, कीमत सुनकर तुरंत खरीद लेंगे आप 

टाटा टियागो सीएनजी के फीचर्स 

टाटा टियागो हैचबैक में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट ही एकमात्र बदलाव है जो 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन के साथ आती है। इंजन 73 पीएस का पावर आउटपुट देता है। यह 165 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ग्रिल पर क्रोम ट्रिम्स मिलते हैं। केबिन में हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Tata Tiago CNG 5 अलग-अलग करल ऑप्शन और चार वेरिएंट XE, XM, XT और XZ+ में आएगी। हैचबैक के कलर ऑपशन में - मिडनाइट प्लम, एरिज़ोना ब्लू, ओपल व्हाइट, फ्लेम रेड और डेटोना ग्रे है।

टाटा ने लॉन्च की मारुति से सस्ती Tiago और Tigor CNG, कीमत सुनकर तुरंत खरीद लेंगे आप 

Image Source : TATA
टाटा ने लॉन्च की मारुति से सस्ती Tiago और Tigor CNG, कीमत सुनकर तुरंत खरीद लेंगे आप 

टाटा टिगोर सीएनजी

Tata Tigor CNG वैरिएंट के लॉन्च के साथ भारत में पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और CNG वैरिएंट वाली पहली कार बन गई है। Tigor CNG में भी फैक्ट्री फिटेड CNG किट है जो 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप, डुअल-टोन रूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर आदि मिलते हैं। केबिन के अंदर, इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Tata Tigor CNG 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन और 2 वेरिएंट्स में आती है, जिसमें XZ और XZ+ हैं। इस कार के कलर ऑप्शन में मैग्नेटिक रेड, एरिजोना ब्लू, ओपल व्हाइट, डेटोना ग्रे और डीप रेड शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement