Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विमान ईंधन की कीमत 1.5 प्रतिशत बढ़ी, पेट्रोल-डीजल कीमतें स्थिर

विमान ईंधन की कीमत 1.5 प्रतिशत बढ़ी, पेट्रोल-डीजल कीमतें स्थिर

दिल्ली में एटीएफ की कीमत 635.47 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 42,628.28 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 16, 2020 18:50 IST
ATF Price up- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

ATF Price up

नई दिल्ली। विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में बृहस्पतिवार को 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एटीएफ की कीमत में पिछले छह हफ्तों में यह चौथी बढ़ोतरी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में एटीएफ की कीमत 635.47 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 1.5 प्रतिशत बढ़कर 42,628.28 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी। इससे पहले एक जून को एटीएफ की कीमत में 56.6 प्रतिशत यानी 12,126.75 की रिकॉर्ड वृद्धि हुई थी। उसके बाद 16 जून को इसके दाम में 5,494.5 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 16.3 प्रतिशत और एक जुलाई को 2,922.94 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 7.48 प्रतिशत का इजाफा हुआ। एटीएफ की कीमत में हर महीने की पहली और 16 तारीख को बदलाव किया जाता है। इसे तय करने के लिए पिछले पखवाड़े में मुद्रा विनिमय दर और अंतरराष्ट्रीय कीमतों के औसत का फॉर्मूला अपनाया जाता है।

वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतें दैनिक आधार पर बदलती हैं, जो बृहस्पतिवार को स्थिर रहीं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम लगातार 17वें दिन बिना बदले 80.43 रुपये प्रति लीटर रहा। आखिरी बार पेट्रोल की कीमत में बदलाव 29 जून को हुआ था। हालांकि, तब से डीजल की कीमत में 29 जून के बाद चार बार बदलाव हो चुका है। बृहस्पतिवार को राजधानी में इसका दाम 81.18 रुपये प्रति लीटर रहा।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement