Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल के पहले हफ्ते में जन धन खातों में जमा राशि बढ़ी, सरकारी मदद मिलने का असर

अप्रैल के पहले हफ्ते में जन धन खातों में जमा राशि बढ़ी, सरकारी मदद मिलने का असर

कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा राहत राशि जारी करने की वजह से बढ़ी जमा राशि

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 22, 2020 18:35 IST
deposit in Jan Dhan Account surge- India TV Paisa

deposit in Jan Dhan Account surge

नई दिल्ली। जन धन बैंक खातों की जमा राशि में अप्रैल के पहले सप्ताह में वृद्धि देखने को मिली। इसका कारण मुख्यत: लाभार्थियों के खातों में पैसे हस्तांतरित किया जाना है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गये बैंक खातों की जमा राशि आठ अप्रैल 2020 को समाप्त हुए सप्ताह में 1.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। यह राशि एक अप्रैल 2020 को 1.20 लाख करोड़ रुपये थी। यह जन धन खातों की जमा राशि में किसी एक सप्ताह में हुई सर्वाधिक बढ़ोतरी है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, आठ अप्रैल को करीब 38.12 करोड़ जन धन बैंक खातों में 1.28 लाख करोड़ रुपये जमा थे, जो सप्ताह भर पहले यानी एक अप्रैल को 1.20 लाख करोड़ रुपये थे। इससे पहले जन धन बैंक खातों में कुल जमा राशि 25 मार्च को समाप्त सप्ताह में करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये और चार मार्च को 1.17 लाख करोड़ रुपये थी। केंद्र सरकार द्वारा पिछले महीने घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 13 अप्रैल 2020 तक 19.86 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को 9,930 करोड़ रुपये से अधिक राशि दी गयी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement