Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मस्क बेचेंगे टेस्ला में अपने 10 प्रतिशत शेयर? ट्विटर पर राय मांगने पर मिली बिक्री की सलाह

मस्क बेचेंगे टेस्ला में अपने 10 प्रतिशत शेयर? ट्विटर पर राय मांगने पर मिली बिक्री की सलाह

टेस्ला के सीईओ मास्क के पास मौजूदा शेयरों का मूल्य करीब 300 अरब डॉलर है। अमेरिका में अमीरों पर टैक्स बढ़ाने की बात के बीच मस्क ने शेयर बिक्री के लिये ये पोल किया

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 08, 2021 9:24 IST
मस्क बेचेंगे टेस्ला...- India TV Paisa
Photo:AP

मस्क बेचेंगे टेस्ला में अपने 10 प्रतिशत शेयर? 

नई दिल्ली। अमेरिका में अरबपतियों पर अधिक कर देने के बढ़ते दबाव के बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने के लिए ट्विटर पर लोगों से राय मांगी है। बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ मास्क के पास मौजूदा शेयरों का मूल्य करीब 300 अरब डॉलर है। कुछ डेमोक्रेट्स का मानना है कि शेयरों के दाम बढ़ने पर अरबपतियों को उनके पास मौजूदा शेयरों के लिए कर देना चाहिए। इस संबंध में मस्क ने शनिवार को ट्वीटर पर एक ‘पोल’ में पूछा, ‘‘कागज पर हुए लाभ को कर बचाव का माध्यम कहा जा रहा है। इसलिए मैं टेस्ला में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने की योजना बना रहा हूं। क्या आप इसका समर्थन करते है।’’ मस्क के इस पोल (राय लेने के लिए मतदान) पर खबर बनाये जाने तक 27,16,501 लोगों ने अपना मत दिया। इसमें से 56.6 प्रतिशत लोगों ने शेयर बेचने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह इसके नतीजों का पालन करेंगे। चाहे नतीजे कैसे भी हों। उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मस्क की अधिकतर संपत्ति टेस्ला कंपनी में शेयरों के रूप में हैं। 

इससे पहले एलन मस्क ने टेस्ला के 6 अरब डॉलर के शेयरों के बिक्री की बात सोशल मीडिया के जरिये तब कही थी, जब UN के वर्स्ड फूड प्रोग्राम के डायरेक्टर डेविड बेस्ली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टेस्ला चीफ की कुल दौलत का सिर्फ 2 फीसदी पैसा दुनिया की भूख मिटा सकता है। इसके जबाव में मस्क ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर कहा था कि अगर संयुक्त राष्ट्र संघ यह साबित कर दे कि दुनिया की भूख 6 अरब डॉलर में मिट सकती है तो वो अपने शेयर बेचने के लिए तैयार हैं। दरअसल बेस्ली ने कहा था कि एलन मस्क की दौलत 300 अरब डॉलर से ज्यादा है वहीं दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस की सम्पत्ति है। वह 195 अरब डॉलर के मालिक हैं। ये दोनों दुनिया की भूख मिटा सकते हैं। उन्होंने कहा था कि एलन के पास अच्छा मौका है, वो 2 फीसदी यानी 6 अरब डॉलर से दुनिया की भूख मिटा सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement