Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गोदरेज सिक्युरिटी सोल्यूशन्स द्वारा 'ऑटोवॉल्ट' का पुणे की आवासीय परियोजना में इंस्टालेशन किया जा रहा है

गोदरेज सिक्युरिटी सोल्यूशन्स द्वारा 'ऑटोवॉल्ट' का पुणे की आवासीय परियोजना में इंस्टालेशन किया जा रहा है

गोदरेज सिक्युरिटी सोल्यूशन्स (जीएसएस) पुणे में हिंजवडी के गोदरेज एलिमेंट्स में भारत की पहली स्वचालित वॉल्ट सिस्टम ऑटोवॉल्ट को इंस्टाल कर रहा है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: March 08, 2021 22:38 IST
गोदरेज सिक्युरिटी सोल्यूशन्स द्वारा 'ऑटोवॉल्ट' का पुणे की आवासीय परियोजना में इंस्टालेशन किया जा रहा- India TV Paisa
Photo:GODREJ

गोदरेज सिक्युरिटी सोल्यूशन्स द्वारा 'ऑटोवॉल्ट' का पुणे की आवासीय परियोजना में इंस्टालेशन किया जा रहा है

नई दिल्ली: गोदरेज सिक्युरिटी सोल्यूशन्स (जीएसएस) पुणे में हिंजवडी के गोदरेज एलिमेंट्स में भारत की पहली स्वचालित वॉल्ट सिस्टम ऑटोवॉल्ट को इंस्टाल कर रहा है। ऑटोवॉल्ट आधुनिकतम और बहुत ही सुरक्षित मल्टी-लॉकर वॉल्ट सिस्टम्स में से एक है, जो रोबोटिक प्लेटफार्म पर आधारित है। इसमें लॉकर अकाउंट धारकों को सुरक्षा और सुविधा दोनों के लाभ मिलते हैं। इस लॉकर सिस्टम में ग्राहक उनके लॉकर का 24x7 इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी पूरी गोपनीयता और उच्च गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं के साथ। ऑटोवॉल्ट में ग्राहक कीकार्ड, पिन और चाबी के जरिए अपने निर्धारित लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस तरह से उन्हें चार-स्तरीय सुरक्षा मिलती है। एक अकाउंट धारक ने लॉकर बूथ में प्रवेश करने के बाद यह सिस्टम अन्य किसी को भी भीतर आने से प्रतिबंधित करती है, इस तरह से ग्राहकों को लॉकर ऑपरेट करते समय पूरी सुरक्षा और गोपनीयता मिलती है।

अकाउंट धारक द्वारा लॉकर के इस्तेमाल के लिए एक्सेस कार्ड स्वाइप करके, सही पिन एंटर करने के बाद बेहद सटीक और सुरक्षित रोबोटिक सिस्टम सिर्फ उस ग्राहक का निर्धारित लॉकर ग्राहक के पास लेकर आती है। जब ग्राहक अपना लॉकर का काम पूरा करता है और यूनिक सेफ्टी की से लॉकर को फिर से बंद करता है तब रोबोटिक सिस्टम उसे फिर से सुरक्षित वॉल्ट में उसकी निर्धारित जगह पर रख देती है। गोदरेज एलिमेंट्स देश की  उन गिनी-चुनी आवासीय परियोजनाओं में से एक है जहां शान, सुविधा और सुरक्षा का बेहतरीन मिलाप है। इस परियोजना में निवासियों के लिए 21 सुरक्षा सुविधाएं मुहैया कराई गयी हैं। ऑटोवॉल्ट इंस्टाल करने के बाद गोदरेज एलिमेंट्स के निवासी उनकी मौल्यवान चीजें, महत्वपूर्ण कागज़ात, ज़ेवरात घर के बिलकुल पास, पूरी तरह से सुरक्षित रख पाएंगे और उन लॉकर्स का 24X7 इस्तेमाल कर सकेंगे।

गोदरेज सिक्युरिटी सोल्यूशन्स के बी2बी के हेड और वाईस प्रेसिडेंट पुष्कर गोखले ने बताया, ''भारत के लिए बनायी गयी सुविधाएं और उत्पाद पेश करते हुए देश को सुरक्षित रखने में गोदरेज सिक्युरिटी सोल्यूशन्स हमेशा से  ही अग्रसर रहा है। महामारी के बाद सुरक्षा, आसान उपलब्धता और सुविधा ग्राहकों की प्राथमिकताएं बनी हैं। घर खरीदने के लिए इच्छुक लोग उनके घर, संपत्ति और प्रियजनों की सुरक्षा के प्रति काफी सतर्कता बरत रहे हैं।''

पुष्कर गोखले ने बताया, ''आवासीय परियोजनाओं में खतरों को प्रतिबंधित करने वाली सुविधाएं और सुरक्षा हो यह उनकी अपेक्षा होती है। स्वचालित लॉकर सिस्टम ऑटोवॉल्ट ने बीएफएसआई उद्यम में पहले ही भारी सफलता हासिल की है।  गोदरेज एलिमेंट्स में ऑटोवॉल्ट इंस्टाल करने की योजना हमारे ग्राहकों को अधिकतम सुरक्षा, सुविधा और वैश्विक स्तर का अनुभव प्रदान करने की दोनों ब्रांड्स की प्रतिबद्धता को अधोरेखित करती है।''

गोदरेज प्रॉपर्टीज के जोनल हेड पश्चिम और पूर्व, अमनदीप सिंग ने बताया, ''पुणे में गोदरेज एलिमेंट्स में ऑटोवॉल्ट अपने तरह की पहली सुविधा इंस्टाल करने के लिए गोदरेज सिक्युरिटी सोल्यूशन्स के साथ सहयोग करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। गोदरेज प्रॉपर्टीज़ में हम हमारे ग्राहकों और उनकी अनमोल चीजों को पूरी सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता मानते हैं। भारत की किसी भी आवासीय परियोजना में इंस्टाल की गयी पहली रोबोटिक वॉल्ट सुविधा होगी ऑटोवॉल्ट। हमें पूरा विश्वास है कि इस चार-स्तरीय सुविधा से हमारे ग्राहकों के लिए ऑटोवॉल्ट बहुत ही उपयुक्त और महत्वपूर्ण साबित होगी।''

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement