Friday, July 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Fastag: फास्टैग लेने के WhatsApp समेत ये हैं 5 सरल डिजिटल तरीके, जानिए प्रक्रिया

Fastag: फास्टैग लेने के WhatsApp समेत ये हैं 5 सरल डिजिटल तरीके, जानिए प्रक्रिया

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे वाहन जिन पर फास्टैग नहीं होगा, उन्हें टोल प्लाजा पर 15 फरवरी 2021 के बाद से जुर्माना देना होगा। फास्टैग को आप 5 आसान डिजिटल तरीकों से हासिल कर सकते हैं।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: January 17, 2021 18:28 IST
How to order fastag online through whatsapp ICICI Bank NHAI  - India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

How to order fastag online through whatsapp ICICI Bank NHAI । फास्टैग लेने के WhatsApp समेत ये हैं 5 सरल डिजिटल तरीके, जानिए प्रक्रिया

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन चालकों को राहत देते हुए 15 फरवरी 2021 तक अपनी गाड़ियों में फास्टैग लगवाने की डेडलाइन बढ़ दी है। आप घर बैठे WhatsApp के जरिए भी फास्टैग के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। देश के प्रमुख निजी बैंक ICICI Bank ने इस सुविधा को शुरू किया है। साथ ही बैंक नेट बैंकिंग, पोर्टल के अलावा गूगल पे और अपने आई मोबाइल ऐप के जरिए भी फास्टैग को खरीदने की सुविधा दी जा रही है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे वाहन जिन पर फास्टैग नहीं होगा, उन्हें टोल प्लाजा पर 15 फरवरी 2021 के बाद से जुर्माना देना होगा। फास्टैग को आप 5 आसान डिजिटल तरीकों से हासिल कर सकते हैं।

ऐसे करें वॉट्सऐप से Fastag का ऑर्डर

  1. 8640086400 नंबर पर वॉट्सऐप पर ‘Hi’  भेजें।
  2. विकल्प 3 चुनें- ‘ICICI Bank FASTag services’
  3. विकल्प 3 फिर से चुनें- ‘Apply for a new tag’
  4. फिर आपको एक लिंक दिया जाएगा जो आपको आईसीआईसीआई फास्टैग एप्लीकेशन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
  5. आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. भुगतान हो जाने के बाद, आपका आदेश प्रोसेस हो जाएगा और फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
  7. एक बार फास्टैग हासिल करने के बाद टैग को बैंक के इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एनईएफटी प्लेटफार्मों का उपयोग करके या www.icicibank.com/fastag  पर जाकर ऑनलाइन फंड के साथ पुनः लोड किया जा सकता है।

आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग से लें फास्टैग 

  1. अपने आईसीआईसीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें, इसके बाद www.icicibank.com/fastag पर जाएं। 
  2. आपको फास्टैग एप्लीकेशन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। Payments & Transfer  पर क्लिक करें फिर ‘Buy/Recharge FASTag’ पर क्लिक करें।
  3. आवश्यक विवरण भरें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
  4. भुगतान हो जाने के बाद आपका आदेश प्रोसेस हो जाएगा और फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

गूगल पे के जरिए ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

  1. गूगल पे खोलें और ‘Businesses’ के तहत ‘ICICI Bank FASTag’ पर क्लिक करें।
  2. ‘Buy new FASTag’ पर क्लिक करें।
  3.  अपना पैन विवरण, आरसी कॉपी, वाहन संख्या और पता दर्ज करें।
  4. ओटीपी के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें और भुगतान के साथ आगे बढ़ें।
  5. भुगतान हो जाने के बाद, आपका आदेश प्रोसेस हो जाएगा और फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

आईमोबाइल पे (iMobile Pay) ऐप के जरिए ऐसे करें बुकिंग

  1. गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से iMobile Pay app डाउनलोड करें और ऐप में लॉग इन करें। 
  2. इसके बाद ‘Shop’ पर क्लिक करें और फिर विकल्प ‘FASTag’ चुनें।
  3. ‘Buy New’ पर क्लिक करें और अपना वाहन विवरण दर्ज करें।
  4. विवरण की पुष्टि करें और भुगतान के साथ आगे बढ़ें।
  5. भुगतान हो जाने के बाद, आपका आदेश प्रोसेस हो जाएगा और फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

यहां से भी ले सकते हैं फास्टैग

  1. टोल प्लाजा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद पेट्रोल पंप, आरटीओ, एनएचएआई ऑफिस, ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि अमेजन-फ्लिपकार्ट-पेटीएम इत्यादि। साथ ही आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस आदि बैंक से भी फास्टैग लिया जा सकता है।
  2. साथ ही मोबाइल बैंकिंग ऐप्स, माय फास्टैग ऐप, सुखद यात्रा ऐप से भी फास्टैग लिया जा सकता है।
  3. इसके अलावा एनएचएआई, आईएचएमसीएल, एनपीसीआई वेबसाइट्स से भी फास्टैग लिया जा सकता है।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  1. फास्टैग खरीदने के लिए इसके एप्लीकेशन के साथ नीचे दिए गए दस्तावेजों की छायाप्रति देनी होगी। गाड़ी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट), गाड़ी के मालिक के मुताबिक केवाईसी डॉक्यूमेंट्स। इन दोनों डॉक्यूमेंट्स के अलावा इंडिविजुअल को आईडीप्रूफ और एड्रेसप्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड (पते के साथ), पासपोर्ट डॉक्यूमेंट की कॉपी देनी होगी और एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ भी लगेगी।

जानिए क्या होता है फास्टैग (FASTag)

  • फास्टैग यह स्टिकर है जिसे कार में आगे की तरफ लगाया जाता है। वहीं हाईवे पर टोल प्लाजा पर लगे स्कैनर गाड़ी पर लगे स्टीकर से डिवाइस रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेकनीक के जरिए स्कैन कर लेते हैं और जगह के हिसाब से पैसे अपने आप बैंक अकाउंट से वसूल लिए जाते हैं। ये काफी सुविधाजनक है। इसके माध्यम से गाड़ी को टोल पर रोकने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर फास्टैग किसी प्रीपेड अकाउंट या फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको इसे रिचार्ज कराना होगा।

कितने रुपए में मिलता है FASTag

  • आप कार के लिए Paytm से FASTag 500 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 250 रुपये रिफंडेवल सिक्योरिटी डिपोजिट और 150 रुपये मिनिमम बैलेंस मिलता है। इसके अलावा आप इसे ICICI बैंक से इश्यू फीस के रूप में 99.12 रुपये और 200 रुपये डिपोजिट अमाउंट देना होगा और 200 रुपये का बैलेंस रखना होगा।

FASTag को कैसे करें रिचार्ज

  • FASTag को रिचार्ज करने के तीन तरीके हैं। 
  • पहला- आपने जिस बैंक से फास्टैग लिया है वहां उनके द्वारा बनाए गए FASTag वॉलेट को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लें और इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए रिचार्ज कर लें।
  • दूसरा- इसके अलावा आप इसे Paytm, PhonePe जैसे मोबाइल वॉलेट से भी रिचार्ज कर सकते हैं।
  • तीसरा- इसके अलावा आप Amazon Pay और Google Pay से भी रिचार्ज कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें फास्टैग का बैलेंस

  • इसके लिए आपको MyFASTag ऐप पर जाना होगा। यहां कलर कोड के रूप में FASTag वॉलेट बैलेंस स्थिति दिखाएगा। इसमें सफीशिएंट बैलेंस के साथ एक्टिव टैग के लिए हरा रंग, कम बैलेंस वाले टैग के लिए ऑरेंज और ब्लैकलिस्ट किए गए टैग के लिए लाल रंग तय है। ऑरेंज कोड आने पर यूजर मोबाइल ऐप या पीओएस रिचार्ज फैसिलिटी का उपयोग करके तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement