Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. केरल के करदाताओं को राहत, आयकर विभाग ने टैक्‍स रिटर्न भरने की समय सीमा 15 सितंबर तक बढ़ाई

केरल के करदाताओं को राहत, आयकर विभाग ने टैक्‍स रिटर्न भरने की समय सीमा 15 सितंबर तक बढ़ाई

आयकर विभाग ने बाढ़ प्रभावित केरल के करदाताओं को बड़ी राहत दी है। केरल में करदाताओं के लिये आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 29, 2018 9:33 IST
Tax Return - India TV Paisa

Tax Return 

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बाढ़ प्रभावित केरल के करदाताओं को बड़ी राहत दी है। केरल में करदाताओं के लिये आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। राज्य में आयी भीषण बाढ़ से जान-माल को पहुंचे नुकसान को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इससे पहले वेतनभोगी कर्मचारियों के लिये आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी थी। सीबीडीटी ने कहा, ‘‘केरल में आयी भीषण बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए सभी करदाताओं के लिये आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 अगस्त 2018 से बढ़ाकर 15 सितंबर 2018 कर दी गयी है।’’ 

इससे पहले, केरल में बाढ़ राहत कार्यों के लिये आयातित या आपूर्ति किये जाने वाले सामान पर मूल सीमा शुल्क तथा एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) से छूट भी दी गयी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement