Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q3 Results: महिंद्रा का शुद्ध लाभ 11.44% गिरकर रहा 1,076.81 करो़ड़ रुपए, सोभा का मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़ा

Q3 Results: महिंद्रा का शुद्ध लाभ 11.44% गिरकर रहा 1,076.81 करो़ड़ रुपए, सोभा का मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़ा

वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,076.81 करोड़ रुपए रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 08, 2019 15:52 IST
M&M- India TV Paisa
Photo:M&M

M&M

नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,076.81 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1215.89 करोड़ रुपए था। 

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 13,411.29 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 11,676.05 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2018 तिमाही में कंपनी ने दस प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 1,33,508 वाहनों की बिक्री की। वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 1,21,786 वाहनों का था। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि शहरी मांग में नरमी के कारण त्योहारी मौसम यात्री वाहन उद्योग की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। 

सोभा का मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़कर 69.8 करोड़ रुपए

रीयल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी सोभा का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 69.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसका मुनाफा 53.4 करोड़ रुपए था। 

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 807.7 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में उसकी आय 700.4 करोड़ रुपए थी। कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जे सी शर्मा ने कहा कि विश्वस्तरीय उत्पाद, कई शहरों में परिचालन और विशेष एकीकरण मॉडल से कंपनी ने सकारात्मक प्रदर्शन के साथ 2019 में कदम रखा। इसके चलते हमने 2018-19 के नौ महीने के दौरान 77.8 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल की आपूर्ति की।  

कंपनी ने बयान में कहा कि कोच्चि में सोभा इस्ले की शुरुआत के चलते केरल बाजार में बिक्री में सुधार हुआ है। केरल में आई बाढ़ के कारण बिक्री प्रभावित हुई थी। शर्मा ने कहा कि बेंगलुरू अभी भी हमारे लिए अच्छा बाजार बना हुआ है, इस तिमाही में उसकी कुल बिक्री में बेंगलुरू का हिस्सा 68 प्रतिशत है। नई परिजनाएं शुरू होने के चलते बिक्री में और मजबूती आएगी। कंपनी की बेंगलुरू, गुरुग्राम, चेन्नई, पुणे, कोयंबटूर, कोचीन समेत नौ शहरों में रीयल एस्टेट परियोजनाएं हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement