Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और EDGE ग्रुप के बीच हुआ समझौता, रक्षा और सुरक्षा में बढ़ेगा सहयोग

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और EDGE ग्रुप के बीच हुआ समझौता, रक्षा और सुरक्षा में बढ़ेगा सहयोग

ज ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हमद अल मारार ने कहा कि अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ हमारा समझौता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो भारत के रक्षा उद्योग के भीतर हमारे संबंधों को मजबूत करता है।

Written By: Nirnay Kapoor @@nirnaykapoor
Published : Jun 11, 2024 13:39 IST, Updated : Jun 11, 2024 13:39 IST
 दोनों कंपनियों के बीच मंगलवार को समझौता दस्तावेज पर हस्ताक्षर के मौके पर मौजूद गौतम अदानी और अन्य व- India TV Paisa
Photo:INDIA TV दोनों कंपनियों के बीच मंगलवार को समझौता दस्तावेज पर हस्ताक्षर के मौके पर मौजूद गौतम अदानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी।

भारत की अग्रणी रक्षा और एयरोस्पेस कंपनियों में से एक अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने यूएई में दुनिया के अग्रणी एडवांस टेक्नोलॉजी और रक्षा समूहों में से एक EDGE ग्रुप के साथ एक ऐतिहासिक सहयोग समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का मकसद दोनों कंपनियों की रक्षा और एयरोस्पेस क्षमताओं का लाभ उठाते हुए एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म स्थापित करना है ताकि उनके संबंधित प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक साथ लाया जा सके और वैश्विक और स्थानीय ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

मुख्य प्रोडक्ट डोमेन में सहयोग का मूल्यांकन

खबर के मुताबिक, इसमें EDGE और अदाणी के मुख्य प्रोडक्ट डोमेन में सहयोग का मूल्यांकन करना शामिल है, जिसमें मिसाइल और हथियार शामिल हैं। इनमें हवाई, सतह, पैदल सेना, गोला-बारूद और वायु रक्षा उत्पाद, मानव रहित हवाई प्रणाली (UAS), लोइटरिंग म्यूनिशन, काउंटर ड्रोन सिस्टम, मानव रहित ग्राउंड व्हीकल (UGV), साथ ही इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (EW) और साइबर तकनीक शामिल हैं। समझौता भारत और UAE में R&D सुविधाओं की स्थापना; रक्षा और एयरोस्पेस समाधानों के विकास, उत्पादन और रखरखाव सुविधाओं की स्थापना, न केवल दो कैप्टिव बाजारों की सेवा करने के लिए, बल्कि दक्षिण पूर्व एशियाई और व्यापक वैश्विक बाजारों की भी सेवा करने के लिए किया गया है।

एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा कि हमारा सहयोग रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है, जो तकनीकी कौशल को आगे बढ़ाने और भारत और UAE के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता पर जोर देता है। यह न सिर्फ दोनों देशों के लिए अत्याधुनिक समाधान प्रदान करके बल्कि वैश्विक रक्षा परिदृश्य में नए मानक स्थापित करके हमारे देश की क्षमताओं को मजबूत करने के हमारे साझा दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है।

समझौता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर

एज ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हमद अल मारार ने कहा कि अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ हमारा समझौता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो भारत के रक्षा उद्योग के भीतर हमारे संबंधों को मजबूत करता है और यूएई-भारत सैन्य संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह समझौता हमारे ग्राहकों को बाजार में सबसे एडवांस और रिफाइंड प्रोडक्ट लाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम नई तकनीकों को आगे बढ़ाने और उन्नत सैन्य उपकरणों और रक्षा क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए अदानी डिफेंस और एज के बीच संयुक्त मंच स्थापित करने के इच्छुक हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement