Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Air India ने 470 नहीं 840 विमानों का दिया है ऑर्डर, कंपनी के इस मेगाप्लान के बारे में अब हुआ खुलासा

Air India ने 470 नहीं 840 विमानों का दिया है ऑर्डर, कंपनी के इस मेगाप्लान के बारे में अब हुआ खुलासा

Air India News: 14 फरवरी को एयर इंडिया ने 470 विमान खरीदने की जानकारी दी थी, जिसमें अब बदलाव हो गया है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने एयर इंडिया के मेगाप्लान के बारे में बताते हुए इसकी जानकारी दी है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Feb 16, 2023 13:24 IST, Updated : Feb 16, 2023 13:35 IST
Air India 840 Aircraft- India TV Paisa
Photo:FILE Air India ने 470 नहीं 840 विमानों का दिया है ऑर्डर

Air India 840 Aircraft: एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 840 विमानों का टोटल ऑर्डर दिया है। अभी तक सिर्फ 470 विमानों के ऑर्डर के बारे में जानकारी थी, लेकिन अब कंपनी के तरफ से दी गई जानकारी में ये नई बात निकलकर सामने आई है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस सौदे में 370 विमान खरीदने का विकल्प भी शामिल है। एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल और ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर निपुन अग्रवाल ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि एयरलाइन द्वारा विमान खरीदने के लिए दिए गए ऑर्डर से दुनिया भर में दिख रहे उत्साह को लेकर कंपनी विनम्र है। उन्होंने बताया कि दो साल पहले एयर इंडिया के निजीकरण के साथ शुरू हुई प्रक्रिया के तहत 840 विमानों का यह ऑर्डर दिया गया है। ऑर्डर के तहत अगले दशक में एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदे जाएंगे, जबकि इसमें 370 विमान खरीदने का विकल्प भी शामिल है।

पहले आई थी 470 विमान खरीदने की जानकारी

14 फरवरी को एयर इंडिया ने फ्रांस की कंपनी एयरबस से 250 विमान खरीदने की घोषणा की। इनमें 40 बड़े आकार के विमान शामिल होंगे। साथ ही अमेरिका की बोइंग कंपनी से 220 विमानों को खरीदने की डील हुई। यानि कुल मिलाकर 470 विमान खरीदे जाएंगे। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी। ऑनलाइन बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किया गया है। इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे। बड़े आकार के विमान का इस्तेमाल लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा। टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। बता दें, एयर इंडिया के 470 विमान ऑर्डर से पहले 450 विमानों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्डर 2011 में अमेरिकन एयरलाइन्स ने दिया था।

ये है विमानों का नाम

एयरबस फर्म के ऑर्डर में 210 ए-320/321 नियो/एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 शामिल हैं। बोइंग फर्म के ऑर्डर में 190 737-मैक्स, 20 787 और 10 777 शामिल हैं। आने वाला पहला विमान 2023 की दूसरी छमाही में 25 ब्रांड-नए बोइंग B737-800s और छह एयरबस A350-900 होंगे, जिनकी डिलीवरी 2025 और उसके बाद तक बढ़ जाएगी। A350 विमान रोल्स-रॉयस इंजनों द्वारा संचालित होंगे, और B777/787s GE एयरोस्पेस के इंजनों द्वारा संचालित होंगे। सभी सिंगल-आइल एयरक्राफ्ट सीएफएम इंटरनेशनल के इंजनों द्वारा संचालित होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement