Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Crorepati Employee: आटा घी बनाने वाली भारतीय कंपनी कर्मचारियों को बना रही है करोड़पति

Crorepati Employee: आटा घी बनाने वाली भारतीय कंपनी कर्मचारियों को बना रही है करोड़पति, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

कंपनी की रिपोर्ट में सामने आया है कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी में सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 44 फीसदी बढ़ी है।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Published on: June 23, 2022 12:07 IST
ITC Employee- India TV Paisa
Photo:FILE

ITC Employee

Highlights

  • ITC Group में एक करोड़ रुपये सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 44% बढ़ी
  • FMCG सेक्टर की कंपनी ITC में करोड़पति इंप्लॉई की संख्या बढ़कर 220 हो गई है
  • कंपनी के MD का कुल पैकेज 5.35 फीसदी बढ़कर 12.59 करोड़ रुपये हो गया है

किसी कंपनी में करोड़पति कर्मचारियों का जिक्र आता है तो हम अंदाज़ लगा लेते हैं कि ये एप्पल जैसी विदेशी कंपनी या सूरत की किसी डायमंड कंपनी के इंप्लॉई होंगे। लेकिन यदि कहा जाए कि आटा घी से लेकर तेल साबुन बेचने वाली किसी कंपनी में 200 से ज्यादा करोड़पति कर्मचारी हों तो आप शायद यकीन न करें। 

भारत की दिग्गज कंपनी आईटीसी समूह (ITC Group) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा कर सभी को चौंका दिया है। कंपनी की रिपोर्ट में सामने आया है कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी में सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 44 फीसदी बढ़ी है। इसके साथ ही करोड़पति इंप्लॉई की संख्या बढ़कर 220 हो गई है। 

जानिए क्या है कंपनी की रिपोर्ट में खास 

आईटीसी की ताजा रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2021-22 में प्रति माह 8.5 लाख रुपये या प्रति वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले आईटीसी कर्मचारियों की कुल संख्या 220 थी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 153 थी। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि आईटीसी के कर्मचारियों की कुल संख्या 31 मार्च, 2022 तक 23,829 थी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 8.4 फीसदी कम है।

एमडी का पैकेज 12.59 करोड़ रुपये

जिस कंपनी के 220 कर्मचारियों की सैलरी 1 करोड़ के पार है तो वहां एमडी के पैकेज का आप अंदाजा लगा सकते ​हैं। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में आईटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को मिला कुल पैकेज 5.35 फीसदी बढ़कर 12.59 करोड़ रुपये हो गया। इसमें 2.64 करोड़ रुपये का वेतन, 49.63 लाख रुपये के अन्य लाभ और 7.52 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस बोनस शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement