Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पिछले 5 साल के Defence Budget को देख दुश्मन देशों के छूटे पसीने, इस साल के बजट से सेना होगी और ताकतवर

पिछले 5 साल के Defence Budget को देख दुश्मन देशों के छूटे पसीने, इस साल के बजट से सेना होगी और ताकतवर

Defence Budget 2023: पिछले 5 साल के डिफेंस बजट को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि दुश्मन देशों को धूल चटाने की प्लानिंग भारत सरकार कर रही है। इस साल भी सेना के लिए खर्च होने वाले बजट में करीब 70 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Feb 01, 2023 17:10 IST, Updated : Feb 01, 2023 17:12 IST
 Defence Budget 2023- India TV Paisa
Photo:INDIA TV इस साल के Defence Budget से सेना होगी और ताकतवर

Budget 2023 Modi Governemnt: आज केंद्र सरकार ने देश का आम बजट पेश किया है। सरकार ने डिफेंस सेक्टर के बजट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है वह डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ को लेकर हमेशा आगे रही है। हर बार बजट की राशि में वृद्धि की जाती है। ताकि देश में नए हथियार बनाए जा सके। दुनिया की उन्नत तकनीक से लैस मिसाइल को खरीदा जा सके। केंद्र सरकार ने 2023-24 के लिए   5.94 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है। सरकार ने करीब 70 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी पिछले साल की तुलना में की है।  

रक्षा बजट 2022-23

बजट वर्ष 2022-23 में भी रक्षा क्षेत्र के बजट में वृद्धि की गयी, जहां इस क्षेत्र को 525,166 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन बजट के माध्यम से किया गया। वहीं इस वर्ष के रक्षा बजट में 10 % फीसद की वृद्धि देखने को मिली, जहां पूंजीगत व्यय के में थलसेना के लिये 32,015 करोड़ रुपये, नौसेना के लिये 47,590 करोड़ रुपये और वायुसेना के 55,586 करोड़ रुपये आवंटित किये गये। इसके साथ ही इस बजट में रक्षा क्षेत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिये 11,981 करोड़ आवंटित किये गये।

रक्षा बजट 2021-22

इस वर्ष रक्षा क्षेत्र के बजट में बहुत अधिक वृद्धि की गयी थी, जो 15 वर्षो में सर्वाधिक थी। बता दें कि इस वर्ष रक्षा क्षेत्र के लिये 4,78,195 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की गयी थी, जहां सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण कोष 1,13,734 करोड़ रुपये से बढ़ाकर इस वर्ष 1,35,060 करोड़ रुपये कर दिया गया था। इसके साथ ही रक्षा पेंशन के बजट में भी काफी वृद्धि की गयी थी। 

रक्षा बजट 2020-21

इस बजट को आशाजनक और प्रगतिशील माना गया था, जहां इस साल के रक्षा बजट में राशि का आवंटन मामूली तौर पर किया गया था। बता दें कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार के रक्षा बजट- 2020 में 6 % फीसद की बढ़ोतरी की गयी थी, जहां डिफेंस सेक्टर का बजट बढ़कर 3.37 करोड़ रुपये हो गया था। वहीं इस रक्षा बजट में सरकार ने डिफेंस सेक्टर के लिये हथियारों की खरीद और आधुनिकीकरण के लिये 1,10,734 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया था। इसके साथ ही रक्षाकर्मियों की पेंशन के लिये सरकार ने 1.33 लाख करोड़ रुपये जारी किये थे। 

रक्षा बजट 2019-20 

बता दें कि यह चुनावी वर्ष था, जहां एनडीए सरकार ने इसका ध्यान रखते हुए नियमित बजट के स्थान पर अंतरिम बजट पेश किया था। इस अंतरिम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिये 4,31,011 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, जहां पिछले वर्ष की अपेक्षा इसमें 10 % फीसद की वृद्धि की गयी थी।

रक्षा बजट 2018-19 

साल 2018 के रक्षा बजट की बात करें तो इस वर्ष रक्षा मंत्रालय को विभिन्न सेवाओं के 4,04,364 करोड़ रुपये (पेंशन सहित) आवंटित किये गये। वहीं यह उस समय के केंद्र सरकार के बजट का 16.6 % फीसद था, इसके साथ ही यह उस वक्त भारत की अनुमानित जीडीपी का 2.2 % फीसद था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement