Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गोवा में खनन गतिविधियों पर रोक से खराब हुई राज्य की वित्तीय सेहत, उद्योगों पर भी बढ़ा बंदी का खतरा

गोवा में खनन गतिविधियों पर रोक से खराब हुई राज्य की वित्तीय सेहत, उद्योगों पर भी बढ़ा बंदी का खतरा

हर गुजरते दिन के साथ गोवा की वित्तीय स्थिति खराब होती जा रही है। हमें सरकार से खनन को फिर से शुरू करने के लिए एक बड़ा फैसला लेने की उम्मीद है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 26, 2022 16:37 IST
Goa mining ban - India TV Paisa
Photo:FILE

Goa mining ban 

नयी दिल्ली। गोवा को आम तौर पर्यटन के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। लेकिन गोवा एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र भी है। यहां लौह अयस्क के प्रचुर भंडार हैं। लेकिन 2018 के बाद से गोवा में कारोबारी गतिविधियां लगभग ठप हैं और इससे राज्य की तरक्की की रफ्तार भी थम गई है। दरअसल उच्चतम न्यायालय के वर्ष 2018 के आदेश के बाद से गोवा में खनन गतिविधियां पूरी तरह से ठप पड़ी हुई हैं। अपने इस फैसले में उच्चतम न्यायालय ने गोवा में 88 कंपनियों को 2015 में आवंटित लौह अयस्क खनन पट्टों के दूसरे नवीनीकरण को रद्द कर दिया था।

उद्योग संगठनों ने गोवा में खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध की वजह से दिन-प्रतिदिन राज्य की खराब होती वित्तीय स्थिति पर मंगलवार को चिंता जताई। उद्योग संगठनों ने खनन गतिविधियों पर रोक तुरंत हटाने की मांग की है। गोवा उद्योग एवं व्यापार मंडल (जीसीसीआई) के अध्यक्ष राल्फ डिसूजा ने कहा, ‘‘हर गुजरते दिन के साथ गोवा की वित्तीय स्थिति खराब होती जा रही है। हमें सरकार से खनन को फिर से शुरू करने के लिए एक बड़ा फैसला लेने की उम्मीद है।’’ 

उन्होंने दावा किया कि राज्य के वित्तीय संस्थानों को गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है और खनन की तत्काल बहाली गोवा में इस 'तनावपूर्ण स्थिति' से राहत दिला सकती है। गोवा खनिज अयस्क निर्यातक संघ (जीएमओईए) के सचिव ग्लेन कलवम्पारा ने कहा कि गोवा का मुख्य आर्थिक स्तंभ रहा खनन कई वर्षों से रुका पड़ा है जिससे न केवल आर्थिक चिंताएं पैदा हो रही हैं बल्कि इस पर आश्रित लोगों की भी मुश्किलें बढ़ी हैं। 

उन्होंने कहा, ''स्थानीय उद्योगों के साथ-साथ अन्य उद्योग मंडलों ने भी इसपर बार-बार चिंता जताई है और सरकार से जरूरी समाधान निकाले जाने की उम्मीद है। स्थिरता को ध्यान में रखते हुए खनन को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की जरूरत है।’’ 

उद्योग के जानकारों का कहना है कि गोवा की आर्थिक वृद्धि में गिरावट के साथ राज्य सरकार अब खनन प्रतिबंध के मुद्दे पर देर तक अनिर्णय का जोखिम नहीं उठा सकती है। योजना, सांख्यिकी एवं मूल्यांकन निदेशालय की तरफ से जारी आर्थिक समीक्षा के अनुसार, 2020-21 में गोवा की अर्थव्यवस्था में मात्र 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement