सोना और चांदी की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 52 रुपये की गिरावट के साथ 56,475 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोना 56,527 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 850 रुपये की गिरावट के साथ 68,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोना 52 रुपये की गिरावट के साथ 56,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।’’ विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,901 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। जबकि चांदी लाभ के साथ 24.23 डॉलर प्रति औंस पर थी।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 41 रुपये बढ़कर 56,327 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 41 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,327 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 10,510 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,910.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।