Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST कलेक्शन ने लगाई 26% की छलांग, लगातार 7वें महीने कर संग्रह 1.4 लाख करोड़ के पार

GST कलेक्शन ने लगाई 26% की छलांग, लगातार 7वें महीने कर संग्रह 1.4 लाख करोड़ के पार

भारत में कारोबारी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। इसी के साथ ही माल एवं सेवा कर के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे पहले मार्च 2022 में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 1.4 लाख करोड़ के पार पहुंचा था।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Oct 01, 2022 14:37 IST, Updated : Oct 01, 2022 15:52 IST
GST Collection- India TV Paisa
Photo:FILE GST Collection

भारत कोरोना के काले साये से तेजी के साथ बाहर निकल रहा है। इसका एक प्रमाण जीएसटी के आंकड़े भी हैं। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। यह इस साल लगातार 7वां महीना है जब देश में जीएसटी संगह 1.4 लाख करोड़ के पार रहा है। 

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सितंबर 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है। यह लगातार सातवां महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त में संग्रह 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है जिसमें केंद्रीय जीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 31,813 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,215 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,137 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र किए गए 856 करोड़ रुपये सहित) है। 

अगस्त में आई मामूली कमी

जुलाई में जीएसटी संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1. 49 लाख करोड़ रुपये रहा था। वहीं अगस्त महीने में जीएसटी संग्रह मामूली कमी आई । फिर भी मार्च, 2022 से लगातार छठा महीना था, जब मासिक जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा । अगस्त में सकल जीएसटी राजस्व में से सीजीएसटी (CGST) कलेक्शन 24,710 करोड़ रुपये हो गया। एसजीएसटी (SGST) कलेक्शन 30,951 करोड़ रुपये हो गया और आईजीएसटी (IGST) कलेक्शन 77,782 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 42,067 करोड़ रुपये सहित) पर आ गया। अगस्त में माल के आयात पर एकत्रित 1,018 करोड़ रुपये सहित उपकर 10,168 करोड़ रुपये रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement