Juniper Hotel Share Price: जूनिपर होटल के आईपीओ ने निवेशको को निराश किया। बुधवार को आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई पर अपने इश्यू प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर से 1.39 प्रतिशत ऊपर 365 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। बीएसई पर भी शेयर की लिस्टिंग 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 361.20 रुपये प्रति शेयर पर हुई है।
लिस्टिंग के बाद आई तेजी
जूनिपर होटल के आईपीओ की लिस्टिंग बेशक थोड़ी खराब रही हो, लेकिन सूचीबद्ध होने के बाद शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10:20 बजे शेयर एनएसई पर 11.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 401.50 रुपये प्रति शेयर और बीएसई पर 10.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 397.30 रुपये पर बना हुआ था।
जूनिपर होटल आईपीओ
जूनिपर होटल आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 21 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक खुला था। इस पब्लिक इश्यू का साइज 1800 करोड़ रुपये का था। ये पूरा फ्रैश इश्यू है। इसका प्राइस बैंड 342 रुपये से लेकर 360 रुपये निर्धारित किया गया था। वहीं, इसका लॉट साइज 40 शेयरों का तय किया गया।
जूनिपर होटल आईपीओ को निवेशकों से 2.18 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें से क्यूआईपी के लिए रिजर्व हिस्से को 3.11 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से आईपीओ के रिजर्व हिस्से को 0.89 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 1.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
कंपनी का कारोबार
जूनिपर होटल, भारत में हयात और सराफ होटल्स के साथ मिलकर लग्जरी होटल चेन चलाता है। कंपनी कंपनी मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर और हम्पी आदि में होटल ऑपरेट करती है। कंपनी द्वारा रेड हियरिंग पॉरपेक्ट्स (RHP) में दी गई जानकारी के मुताबिक, जूनिपर होटल के पास 7 होटल्स और सर्विस अपार्टेमेंट करती है।