Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोएडा के बिल्डर की मनमानी से परेशान होम बायर्स, कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिलने के बाद नहीं करा रहे रजिस्ट्री

नोएडा के बिल्डर की मनमानी से परेशान होम बायर्स, कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिलने के बाद नहीं करा रहे रजिस्ट्री, जानें क्यों

फ्लैट खरीदारों के पक्ष में रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। ऐसे में उन बिल्डरों को सूचीबद्ध कर लिया गया है। अगर अब भी वे सबलीज डीड नहीं कराते, तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 25, 2023 7:13 IST, Updated : May 25, 2023 7:13 IST
होम बायर्स- India TV Paisa
Photo:FILE होम बायर्स

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लाखों होम बायर्स अपने फ्लैट की चाबी मिलने का इंतजार कई सालों से कर रहे हैं। हालांकि, इसका कोई असर बिल्डर पर देखने को ​नहीं मिल रहा है। अथॉरिटी से कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी बिल्डर होम बायर्स को फ्लैट की रजिस्ट्री करा कर नहीं दे रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 21 रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में एक हजार से अधिक फ्लैटों का कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के बाद बिल्डर द्वारा फ्लैट खरीदारों की सबलीज रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है।

होम बायर्स से रजिस्ट्री कराने की अपील 

नोएडा प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग विभाग ने फ्लैट खरीदारों से अपील की। प्राधिकरण ने कहा कि वह उन बिल्डरों से अपनी अपनी रजिस्ट्री कराए, जो प्राधिकरण कार्यालय से कंप्लीशन सर्टिफिकेट ले चुके है। प्राधिकरण ने उन 21 बिल्डर परियोजनाओं की सूची व फ्लैट की संख्या सार्वजनिक कर दी है। ग्रुप हाउसिंग विभाग ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर्स परियोजनाओं में कार्य पूर्ति प्राप्त यूनिट्स को त्रिपक्षीय सब लीज डीड या रजिस्ट्री कराने की अनुमति बिल्डर्स या डेवलपर्स को दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी उनके द्वारा फ्लैट खरीदारों के पक्ष में त्रिपक्षीय सव लीज डीड / रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक फ्लैट खरीदारों को उनके फ्लैटों पर पजेशन कराया जाना है। इस उद्देश्य से प्राधिकरण की ओर से लगातार रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है, लेकिन फ्लैट खरीदारों के पक्ष में त्रिपक्षीय सब लीज डीड या रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। ऐसे में उन बिल्डरों को सूचीबद्ध कर लिया गया है। अगर अब भी वे सबलीज डीड नहीं कराते, तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

इन बिल्डर को कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी किए गए 

नोएडा प्राधिकरण ने जिन बिल्डरों के नाम सार्वजनिक किए है वो इस प्रकार हैं। सेक्टर-75 एक्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर्स प्राइवे लिमिटेड, सेक्टर-75 अपेक्स ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-75 मैक्सब्लिस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-75 एम्स आरजी एंजल प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-121 आइवी काउंटी प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-75 एक्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-137 पूर्वांचल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-144 गुलशन होम्स इंफ्रास्ट्रक्च र प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-78 ओरियन इंफ्राबिल प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-143बी रानी प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-75 ई-होम्स इंफ्रास्ट्रक्च र प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-78 नेक्सजेन इंफ्राकान प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-75 इंडोसम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-75 वैल्यूएन्ट इन्फ्रा डेवलपर्स प्राइवेट, सेक्टर-137 गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-108 डिवाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-78 आईआईटीएल निम्बस हाइड पार्क प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-137 इम्पीरियल हाउसिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-168 पारस सीजन्स हेवन प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-107 सन वर्ल्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement