Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रधानमंत्री 1 जनवरी को ट्रांसफर करेंगे 'किसान सम्मान निधि' का पैसा, 10 करोड़ खातों में आएंगे Rs.20000 करोड़

PM Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री 1 जनवरी को ट्रांसफर करेंगे 'किसान सम्मान निधि' का पैसा, 10 करोड़ खातों में आएंगे Rs.20000 करोड़

इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये तीन किस्तों में प्रदान किए जाते हैं। यह पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पहुंचता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 31, 2021 14:26 IST
PM Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री 1...- India TV Paisa

PM Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री 1 जनवरी को ट्रांसफर करेंगे 'किसान सम्मान निधि' का पैसा, 10 करोड़ खातों में आएंगे Rs.20000 करोड़

Highlights

  • 1 जनवरी को मोदी सरकार देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को नए साल पर तोहफा देनी वाली है
  • शनिवार 1 जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी की जाएगी
  • इस स्कीम के दायरे में आने वाले किसानों के बैंक अकाउंट में 2-2 हजार रुपये आएंगे

नई दिल्ली। नया साल देश के करीब 10 करोड़ किसानों के लिए शुभ शुरुआत लेकर आ रहा है। 1 जनवरी को मोदी सरकार देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को नए साल पर तोहफा देनी वाली है। शनिवार 1 जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे रकम ट्रांसफर करेंगे। इस स्कीम के दायरे में आने वाले किसानों के बैंक अकाउंट में 2-2 हजार रुपये आएंगे।

किसानों को करना होगा यह जरूरी काम 

इस बार उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुछ बदलाव किए गए हैं। लाभार्थियों के आवेदनपत्र के साथ लिए जाने वाले घोषणापत्र में नया बदलाव हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य के वे किसान जिन्हें विरासत के आधार पर जमीन मिली है। उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। आवेदन करने वालों को स्पष्ट करना होगा कि वे किस किसान की जगह पर लाभ पाना चाहते हैं। अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा है कि एक फरवरी 2021 के बाद विभिन्न कारणों से बने नए कृषकों में से उन्हीं पात्र कृषकों को ही योजना का लाभ मिलना है, जो वरासत के आधार पर कृषक हुए हैं।

क्या कहता है किसान निधि का नियम

प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी किसान की मौत के बाद कृषि योग्य भूमि का मालिकाना हक रखने वाले उसके वारिस योजना का लाभ ले सकेंगे। हालांकि ऐसे लोगों को नए सिरे से योजना के अंतर्गत पीएम किसान पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके अलावा ये भी देखा जाएगा कि वारिस योजना की शर्तों को पूरा कर रहा है या नहीं। अगर वारिस योजना के नियमों के अधीन आता है तो उसे सालाना 6 हजार रुपये मिलते रहेंगे

2 करोड़ किसान हुए लिस्ट से बाहर

पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12.30 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं और 1 जनवरी को 10 करोड़ किसानों के खातों में 10वीं किस्त या दिसंबर मार्च की किस्त के रूप में 2000-2000 रुपये आएंगे।

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम-

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

घर बैठे हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें इस स्कीम में आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
  • अब Farmers Corner पर जाइए
  • यहां आपको 'New Farmer Registration' पर क्लिक करें
  • आधार नंबर डालना होगा
  • कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा
  • अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी
  • साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी
  • इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement