Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत सरकार के बॉन्ड में जमकर पैसा झोंक रहा है रूस, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया खुलासा

भारत में कहां लग रहा है रूस का पैसा? RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया खुलासा

युद्ध के चलते अमेरिका और यूरोप के प्रतिबंध झेल रहा रूस भारत में मोटा पैसा झोंक रहा है। रूस भारत सरकार के जी सैक में जोरदार निवेश कर रहा है

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Aug 10, 2023 19:22 IST, Updated : Aug 10, 2023 19:33 IST
Putin- India TV Paisa
Photo:AP Putin

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू कर दुनिया भर से प्रतिबंध झेल रहा रूस इस समय भारत में जमकर निवेश कर रहा है। रूस इस समय भारत सरकार के बॉन्ड में खूब पैसा झोंक रहा है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। हालांकि उन्होंने इसके भारत के लिए चिंताजनक होने से इंकार कर दिया है। बता दें कि शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक की हर दो महीने में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। 

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय बैंक भारत सरकार के बॉन्ड में रूसी निवेश को लेकर ‘अनावश्यक रूप से चिंतित’ नहीं है। सरकारी प्रतिभूतियों (जी-सेक) में रूसी संस्थाओं के निवेश का ब्योरा साझा किए बिना दास ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध दीर्घकालिक हैं और धन की निकासी से डरने का कोई कारण नहीं है। भारतीय बैंक संघ ने इस साल मई में कहा था कि रूस भारत को तेल की बिक्री से मिले अधिशेष को जी-सेक में निवेश कर रहा है। 

बाजार का अनुमान है कि यह राशि 10-22 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच हो सकती है। दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह ऐसी बात नहीं है, जिसके बारे में हमें अनावश्यक रूप से चिंतित होना चाहिए। हम अनावश्यक रूप से चिंतित नहीं हैं, क्योंकि बाजार के अपने अनुमान हैं। जहां तक हमारा सवाल है, इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।’’ 

उन्होंने कहा कि भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 600 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के विदेशी मुद्रा भंडार के साथ ‘काफी बेहतर स्थिति में’ है। डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने कहा कि आरबीआई के लिए किसी देश या किसी विशेष इकाई के निवेश के बारे में बोलना उचित नहीं होगा, लेकिन ऐसे निवेश को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक या वोस्ट्रो खाता मार्ग से अनुमति दी जाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement