Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुकेश अंबानी ने रखा इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कदम, सनमीना कॉर्पोरेशन के साथ शुरू किया जॉइंट वेंचर

मुकेश अंबानी ने रखा इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कदम, सनमीना कॉर्पोरेशन के साथ शुरू किया जॉइंट वेंचर

आरएसबीवीएल मुख्य रूप से सनमीना की मौजूदा भारतीय इकाई में नए शेयरों में 1,670 करोड़ रुपये तक के निवेश के माध्यम से यह स्वामित्व हासिल करेगी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 03, 2022 11:44 IST
मुकेश अंबानी - India TV Paisa
Photo:FILE

मुकेश अंबानी 

Highlights

  • RSBVL और सनमीना कॉर्पोरेशन ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के लिए JV की घोषणा की
  • कम्युनिकेशन नेटवर्किंग, रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में काम करेगा
  • RSBVL की इस JV में 50.1 फीसदी हिस्सेदारी और सनमीना की 49.9 फीसदी हिस्सेदारी होगी

नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की अनुषंगी आरएसबीवीएल और सनमीना कॉर्पोरेशन ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के लिए संयुक्त उपक्रम के गठन की बृहस्पतिवार को घोषणा की। यह उपक्रम कम्युनिकेशन नेटवर्किंग, रक्षा और एयरोस्पेस जैसे विविध क्षेत्रों में उच्च प्रौद्योगिकी वाले अवसंरचना हार्डवेयर के क्षेत्र में काम करेगा। रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (आरएसबीवीएल) की इस संयुक्त उपक्रम में 50.1 फीसदी हिस्सेदारी और सनमीना की 49.9 फीसदी हिस्सेदारी होगी। 

एक बयान के मुताबिक, आरएसबीवीएल मुख्य रूप से सनमीना की मौजूदा भारतीय इकाई में नए शेयरों में 1,670 करोड़ रुपये तक के निवेश के माध्यम से यह स्वामित्व हासिल करेगी। यह लेनदेन नियामक मंजूरी के बाद सितंबर 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। 

एक बयान में कहा गया, ‘‘एकीकृत विनिर्माण समाधान कंपनी सनमीना कॉर्पोरेशन और रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि सनमीना की मौजूदा भारतीय इकाई (सनमीना एससीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसआईपीएल) में निवेश के जरिए संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए दोनों कपंनियों के बीच करार हुआ है।’’ 

रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘भारत में उच्च प्रौद्योगिकी के विनिर्माण और महत्वपूर्ण बाजार अवसरों तक पहुंच के लिए हम सनमीना के साथ काम कर रहे हैं, जिसकी हमें प्रसन्नता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वृद्धि और सुरक्षा की खातिर भारत के लिए यह आवश्यक है कि दूरसंचार, आईटी, डेटा सेंटर, क्लाउड, 5जी, न्यू एनर्जी और अन्य उद्योगों में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के मामले में हम और आत्मनिर्भर हों, ऐसे समय जब हम नई डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।’’ 

सनमीना के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुरे सोला ने कहा, ‘‘भारत में अग्रणी एकीकृत विनिर्माण समाधान कंपनी के निर्माण के लिए रिलायंस के साथ साझेदारी करके हमें प्रसन्नता है।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement