Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Startups: यूनिकॉर्न में बढ़ा भारत का दबदबा, देश में 250 अरब डॉलर के वैल्यूएशन वाले 100 Unicorn हुए

Startups: यूनिकॉर्न में बढ़ा भारत का दबदबा, देश में 250 अरब डॉलर के वैल्यूएशन वाले 100 Unicorn हुए

Startups: यूनिकॉर्न पूंजी बाजार से अब तक 63 अरब डॉलर जुटाने में कामयाब रहे हैं। एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 12, 2022 10:44 IST, Updated : Sep 12, 2022 10:44 IST
nirmala sitharaman- India TV Paisa
Photo:PTI nirmala sitharaman

Highlights

  • भारत में सौ से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां हैं जिनका कुल मूल्य 250 अरब डॉलर है
  • यूनिकॉर्न पिछले कुछ वर्षों में 63 अरब डॉलर से अधिक राशि जुटाने में सफल रहे
  • सिलिकॉन वैली में 25 फीसदी स्टार्टअप की कमान भारतीय मूल के लोगों के हाथों में

Startups: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत में सौ से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां हैं जिनका कुल मूल्य 250 अरब डॉलर है और ये यूनिकॉर्न पिछले कुछ वर्षों में 63 अरब डॉलर से अधिक राशि जुटाने में सफल रहे हैं। सीतारमण ने तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन एवं विनिर्माण संस्थान के 10वें दीक्षांत समारोह में कहा कि अमेरिका की मशहूर सिलिकॉन वैली में करीब 25 फीसदी स्टार्टअप का प्रबंधन भारतीय मूल के लोगों के हाथों में ही है जो देश के लिए बेहद गर्व की बात है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में स्टार्टअप परिवेश बहुत अच्छी तरह से विकसित हुआ है और इन सभी 100 यूनिकॉर्न का कुल मूल्य 250 अरब डॉलर है।

63 अरब डॉलर जुटाने में कामयाब

ये यूनिकॉर्न पूंजी बाजार से अब तक 63 अरब डॉलर जुटाने में कामयाब रहे हैं। एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी उद्यमी बन सकते हैं और दूसरे लोगों को रोजगार दे सकते हैं। यह ऐसी जगह नहीं है जहां उद्यमशीलता चिंता की बात हो या इसमें जोखिम हो। इसमें जोखिम हो सकता है लेकिन यह संभव है कि आप सभी अपने दम पर उद्यमी बन जाएं।’’

25% स्टार्टअप की कमान भारतीय मूल के पास

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘सिलिकॉन वैली में 25 फीसदी स्टार्टअप की कमान भारतीय मूल के लोगों के हाथों में ही है।’’ सीतारमण ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का जिक्र किया जिसमें उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ का नारा दिया था। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘जय विज्ञान और जय अनुसंधान में आपका योगदान सामने आएगा और यही 2047 में देश के 100वें स्वतंत्रता दिवस तक भारत को प्रौद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ाएगा और इसे आधुनिक देश बनाएगा।’’

भारत ने चीन को पीछे छोड़ा

वहीं, हुरून इंडिया ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में यूनिकॉर्न स्टार्टअप के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, पहली छमाही में पूरी दुनिया में 254 नए यूनिकॉर्न बने। अमेरिका ने कुल 138 नए यूनिकॉर्न जोड़े जो सबसे ज्यादा है। भारत में 14 नए यूनिकॉर्न बने जिसके साथ कुल यूनिकॉर्न की संख्या 68 हो गई। चीन ने पहली छमाही में 11 नए यूनिकॉर्न जोड़े और कुल यूनिकॉर्न की संख्या 312 है। कुल संख्या में भारत तीसरे पायदान पर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement