Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1 अगस्त से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड से लेकर ITR के ये 5 नियम, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

1 अगस्त से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड से लेकर ITR के ये 5 नियम, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई तय किया है। अगर आप इस तारीख तक अपना रिटर्न फाइल नहीं कर पाते तो जुर्माना देना होगा।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: July 30, 2023 14:01 IST
Rule changes on 1 august - India TV Paisa
Photo:FILE 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये 5 नियम,

जुलाई का महीना खत्म होने को है। यह माह खत्म होते ही अगस्त का महीना शुरू होगा। क्या आपको पता है कि अगले महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त से कई अहम नियम में बदलाव होने जा रहा है। जिन नियमों में बदलाव होने जा रहा है, वे आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। तो आइए जानते हैं कि 1 अगस्त से कौन से 5 नियम बदलने जा रहे हैं। 

1 अगस्त​ से आईटीआर फाइल पर लगेगा जुर्माना 

आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन  31 जुलाई तय किया है। अगर आप इस तारीख तक अपना रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं तो 1 अगस्त से जुर्माना देना होगा। इनकम टैक्स लेट फाइल करने के लिए आपको 5 हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। आपको बता दें कि 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करने पर आयकर विभाग के नियम 1961 की धारा 234F के तहत 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। हालांकि, जिन लोगों की सालाना आय 5 लाख से कम है, उनको 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। 

बैंकों में रहेगी 14 दिन की छुट्टियां 

आपको बता दूं कि अगस्त महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार और अन्य दिन शामिल हैं। राज्य-विशिष्ट बैंक छुट्टियों के साथ-साथ अन्य छुट्टियां भी होती हैं जब देश में सभी बैंक बंद रहते हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत में सभी बैंक बंद रहेंगे।

LPG सिलेंडर की कीमत में हो सकता है बदलाव

पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। इस बार भी 1 अगस्त को रसोई गैसे और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बदलाव कर सकती है। रसोई गैस के अलावा पीएनजी और सीएनजी के दाम में भी बदलाव हो देखने को मिल सकता है।

इंडियन बैंक आईएनडी सुप्रीम 300 दिन की स्पेशल एफडी 

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी "IND SUPREME 300 DAYS" 01.07.2023 से लॉन्च किया गया है, जो FD/ के रूप में 300 दिनों के लिए 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम तक के निवेश के लिए आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है। यह योजना 31 अगस्त 2023 तक वैध है। इस स्कीम में इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% ब्याज दरों की पेशकश करेगा।

आईडीएफसी अमृत महोत्‍सव बैंक एफडी 

आईडीएफसी बैंक ने अमृत महोत्‍सव एफडी लॉन्च किया है। यह एफडी 375 दिनों और 444 दिनों के लिए है, जिसमें निवेश करने का आखिरी मौका 15 अगस्‍त होगा। 375 दिन की एफडी पर  7.60% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं 444 दिन की एफडी पर  7.75% की दर से अधिकतम ब्याज मिलेगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement