Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget Explainer 2024 : आम आदमी को इस बजट में क्या मिलीं बड़ी सौगातें? इन 10 पॉइंट्स से समझिए

Budget Explainer 2024 : आम आदमी को इस बजट में क्या मिलीं बड़ी सौगातें? इन 10 पॉइंट्स से समझिए

Budget Explainer 2024 : देश की टॉप कंपनियों में 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को स्किल ट्रेनिंग मिलेगी यानी इंटर्नशिप मिलेगी। 5 हजार रुपये मासिक मानदेय के साथ 12 महीने की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा हुई है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jul 23, 2024 14:43 IST, Updated : Jul 23, 2024 14:43 IST
बजट 2024- India TV Paisa
Photo:FILE बजट 2024

Budget Explainer 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर दिया है। यह निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया सातवां बजट था। इस बजट में वित्त मंत्री ने करदाताओं को बड़ा तोहफा दिया। आइए कुछ बिंदुओं से समझते हैं कि इस बजट में आम आदमी को क्या-क्या मिला है।

 

  1. वेतनभोगी कर्मचारियों के लिये स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया है। न्यू टैक्स रिजीम के स्लैब्स को बदल दिया है। इससे करदाताओं को 17,500 रुपये तक की बचत होगी।
  2. मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा।
  3. एनपीएस में नियोक्ता द्वारा किए जा रहे योगदान को कर्मचारी के वेतन के 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने का प्रस्ताव है।
  4. सोना-चांदी होगा सस्ता, इन पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर कर 6 फीसदी और प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी करने का प्रस्ताव है।
  5. कैंसर मरीजों को राहत देते हुए तीन और दवाओं पर कस्टम ड्यूटी को पूरी तरह हटाया गया है।
  6. मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीए और मोबाइल चार्जर होंगे सस्ते, बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव है।
  7. पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा।
  8. देश की टॉप कंपनियों में 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को स्किल ट्रेनिंग मिलेगी यानी इंटर्नशिप मिलेगी। 5 हजार रुपये मासिक मानदेय के साथ 12 महीने की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा हुई है।
  9. प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की घोषणा हुई है। इससे 63 हजार गांवों में 5 करोड़ जनजातीय लोगों को फायदा होगा।
  10. युवाओं की पहली जॉब की पहली सैलरी सरकार देगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement