Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Vibhor Steel Tubes की हुई बंपर लिस्टिंग, निवेशकों को हर लॉट पर हुआ 27,126 का मुनाफा

Vibhor Steel Tubes की हुई बंपर लिस्टिंग, निवेशकों को हर लॉट पर हुआ 27,126 का मुनाफा

Vibhor Steel Tubes की लिस्टिंग 181 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ हुई है। इसका एक लॉट 99 शेयरों का था।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Feb 20, 2024 11:37 IST, Updated : Feb 20, 2024 14:16 IST
IPO- India TV Paisa
Photo:FILE Vibhor Steel Tubes की हुई बंपर लिस्टिंग

Vibhor Steel Tubes के शेयरों की मंगलवार को बंपर लिस्टिंग हुई। शेयर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 181 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। लिस्टिंग के समय शेयर का एनएसई और बीएसई पर भाव 425 और 421  रुपये प्रति शेयर का था। आईपीओ में इस शेयर का इश्यू प्राइस 151 रुपये तय किया गया था। 

निवेशकों को हुआ बंपर प्रॉफिट 

विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ में रिटेल निवेशकों को बंपर प्रॉफिट हुआ है। इसका एक लॉट 99 शेयरों का था। लिस्टिंग में से इसके इश्यू प्राइस (425-151) को घटा दिया जाए तो 274 प्रति शेयर का नेट गेन निकलकर आता है।  ऐसे में रिटेल निवेशकों को प्रति लॉट (99*274) 27,126 रुपये का मुनाफा हुआ है।  लिस्टिंग के बाद शेयर की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। खबर लिखे जाने तक शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 195 प्रतिशत की प्रीमियम के साथ 446 रुपये प्रति शेयर पर काम कर रहा था।

विभोर स्टील ट्यूब्स की डिटेल 

विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ 13 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 141 रुपये से लेकर 151 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। इस इश्यू का साइज 72.17 करोड़ रुपये का था। 

विभोर स्टील ट्यूब्स का कारोबार 

विभोर स्टील ट्यूब्स एक हाई-क्वालिटी स्टील प्रोडक्ड्स का निर्माण करती है। कंपनी के हाई-एंड स्टील ट्यूब्स और पाइप्स का उपयोग घरेलू, एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रीयल सेक्टर में होता है। कंपनी के महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 1,114 करोड़ रुपये की आय हुई थी। कंपनी को 21.07 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही तक कंपनी को 531.24 करोड़ रुपये की आय हुई थी। इस दौरान कंपनी को 8.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement