Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Bloodbath on Dalal Street : सेंसेक्‍स 1145 अंक टूटा, निवेशकों को लगा 5 लाख करोड़ रुपए का चूना

Bloodbath on Dalal Street : सेंसेक्‍स 1145 अंक टूटा, निवेशकों को लगा 5 लाख करोड़ रुपए का चूना

बीएसई पर कुल मार्केट कैप 4,65,915.58 करोड़ रुपए घटकर 1,47,74,108.50 करोड़ रुपए रह गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 28, 2020 11:19 IST
Bloodbath on Dalal Street erodes nearly Rs 5 lakh cr investor wealth- India TV Paisa

Bloodbath on Dalal Street erodes nearly Rs 5 lakh cr investor wealth

नई दि‍ल्‍ली। कोरोनावायरस प्रकोप का वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़ने वाले असर की अनिश्चितता बढ़ने की वजह से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरवाट के कारण घरेलू निवेशकों की संपत्ति लगभग 5 लाख करोड़ रुपए कम हो गई। 30 शेयरों वाले इंडेक्‍स बीएसई सेंसेक्‍स के शुक्रवार को 1145.46 अंक या 2.88 प्रतिशत टूट जाने के कारण बीएसई-लिस्‍टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्‍स 11.45.48 अंक टूटकर 38,600.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 344.15 अंक या 2.96 प्रतिशत टूटकर 11,289.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।  

बीएसई पर कुल मार्केट कैप 4,65,915.58 करोड़ रुपए घटकर 1,47,74,108.50 करोड़ रुपए रह गया। गुरुवार को बाजार बंद होते समय बीएसई-लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,52,40,024.08 करोड़ रुपए था।

सेंसेक्‍स के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्‍टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज भी गिरावट में हैं।

ट्रेडर्स का कहना है कि विदेश कोष के बाहर निकलने की वजह से निवेशकों का भरोसा टूटा हुआ है। शुद्ध आधार पर, विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने गुरुवार को 3,127.36 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार तक विदेशी निवेशकों ने 9,389 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

बीएसई पर, 1602 कंपनियो के शेयर गिरावट में हैं, जबकि 183 कंपनियों के शेयर हरे निशान में हैं। 62 कंपनियों के शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्‍मालकैप इंडेक्‍स 3.45 प्रतिशत टूटा है, जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स 3.53 प्रतिशत की गिरावट में है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement