Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बीते हफ्ते इन 9 कंपनियों में निवेशकों के 2.2 लाख करोड़ रुपये डूबे, जानिए कहां हुई कमाई

बीते हफ्ते इन 9 कंपनियों में निवेशकों के 2.2 लाख करोड़ रुपये डूबे, जानिए कहां हुई कमाई

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 28, 2021 12:30 IST
बीते हफ्ते बाजार में...- India TV Paisa
Photo:PTI

बीते हफ्ते बाजार में तेज गिरावट

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,19,921 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में ही बढ़ोतरी हुई।

कहां हुआ निवेशकों को नुकसान

फरवरी के आखिरी हफ्ते में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 81,506 करोड़ रुपये घटकर 10,71,264 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,202 करोड़ रुपये घटकर 8,45,552 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,098 रुपये घटकर 4,13,079 करोड़ रुपये रह गई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,536 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,00,937 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का मूल्यांकन 35,390 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,57,518 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 16,613 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,33,487 करोड़ रुपये रह गया। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 15,712 करोड़ रुपये घटकर 3,15,653 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 30,695 करोड़ रुपये घटकर 3,53,081 करोड़ रुपये रह गई। एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में 8,166 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,48,138 करोड़ रुपये पर आ गया।

कहां हुई निवेशकों की कमाई

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन बढ़ा। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,092 करोड़ रुपये बढ़कर 13,21,044 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,786 अंक या 3.46 प्रतिशत नीचे आया। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement