Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला SBI Cards का IPO, जानिए खास बातें

SBI Cards IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला 2020 का पहला आईपीओ, जानिए खास बातें

भारतीय स्टेट बैंक कार्ड्स (SBI Cards) एंड पेंमेंट सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज यानि दो मार्च 2020 से खुल गया है। इस आईपीओ से कंपनी 9,000 से 10,000 करोड़ रुपए की रकम जुटा सकती है।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: March 02, 2020 12:14 IST
SBI Cards IPO, SBI Cards, IPO- India TV Paisa

SBI Cards IPO

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक कार्ड्स (SBI Cards) एंड पेंमेंट सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज यानि दो मार्च 2020 से खुल गया है। इस आईपीओ से कंपनी 9,000 से 10,000 करोड़ रुपए की रकम जुटा सकती है। यह साल 2020 का पहला आईपीओ है। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट कार्ड इकाई है। 

बता दें कि एसबीआई कार्ड्स के लगभग 95 लाख ग्राहक हैं। SBI Cards क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में भारत में दूसरे नंबर की कंपनी है। यह एचडीएफसी बैंक के बाद कार्ड जारी करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। एसबीआई कार्ड्स के पास 18 फीसद मार्केट शेयर हैं। इस मामले में एचडीएफसी 25 फीसद मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर आता है। 18 फरवरी के सूचीपत्र से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीओ का बिडिंग प्रोसेस पांच मार्च को बंद हो जाएगा। 

जानिए एसबीआई कार्ड्स आईपीओ के बारे में कुछ खास बातें

  • एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर 750-755 रुपए का प्राइस बैंड (इश्यू प्राइस) तय किया है। इस ऑफर में एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए होगी। 
  • इस आईपीओ में 19 शेयरों का एक मार्केट लॉट है। अर्थात न्यूनतम 19 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।  इस तरह प्राइस बैंड की उच्च कीमत के अनुसार, निवेशकों को एक लॉट की कीमत 14,345 रुपए पड़ेगी।
  • एसबीआई कार्ड्स IPO के आकार की बात करें तो एसबीआई कार्ड्स आईपीओ में 500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और करीब 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश हो रही है। एसबीआई कार्ड्स की इस आईपीओ के जरिए 10,350 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। 
  • SBI Cards आईपीओ में 130,526,798 तक इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश होगी। इसमें SBI द्वारा बेचे जाने वाले 37,293,371 शेयर और Carlyle ग्रुप द्वारा ऑफर किये जाने वाले 93,233,427 शेयर शामिल हैं।
  • एसबीआई कार्ड्स एंड पेंमेंट सर्विसेज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हिस्सेदारी 76 फीसदी है। इसके अलावा बाकी के शेयर Carlyle ग्रुप के पास हैं। SBI Cards आईपीओ में 18.65 लाख शेयर एसबीआई कार्ड्स के कर्मचारियों और 130.53 लाख शेयर एसबीआई के शेयरधारकों के लिए आरक्षित हैं। कंपनी के कर्मचारियों को 15 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

एंकर निवेशकों से जुटाए 2,769 करोड़ रुपए

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने दो मार्च को आईपीओ के खुलने से पहले ही 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। एंकर निवेशक ऐसे संस्थागत निवेशक होते हैं जिन्हें प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के खुलने से पहले ही उसमें हिस्सेदारी की पेशकश कर दी जाती है। इस संदर्भ में कंपनी ने बीएसई को बताया कि सिंगापुर सरकार, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिड़ला म्यूचुअल फंड इन एंकर निवेशकों में शामिल हैं। इन 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड शामिल हैं और इन्हें कुल 3,66,69,589 शेयर आवंटित किए गए। इन शेयरों का कुल मूल्य 2,768.55 करोड़ रुपए है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement