Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. F&O एक्‍सपायरी से पहले सेंसेक्स 204 अंक चढ़ा, निफ्टी ने पार किया 10,700 अंक का स्‍तर

F&O एक्‍सपायरी से पहले सेंसेक्स 204 अंक चढ़ा, निफ्टी ने पार किया 10,700 अंक का स्‍तर

नवंबर के डेरिवेटिव निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग तथा अमेरिका-चीन के बीच व्यापार करार को लेकर उम्मीदें बढ़ने से सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 204 अंक चढ़ गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 28, 2018 16:59 IST
share market- India TV Paisa
Photo:SHARE MARKET

share market

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। नवंबर के डेरिवेटिव निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग तथा अमेरिका-चीन के बीच व्यापार करार को लेकर उम्मीदें बढ़ने से सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 204 अंक चढ़ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर 10,700 अंक के पार निकल गया। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 203.81 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,716.95 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 43.25 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 10,728.85 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख तथा नवंबर के वायदा एवं विकल्प निपटान से पहले बेचे गये शेयरों को पूरा करने के लिये हुई शॉर्ट कवरिंग से बाजार में तेजी आई। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज हुई। टीसीएस और इन्फोसिस का शेयर पांच प्रतिशत तक चढ़ गया। 

इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा स्टील के शेयर दो प्रतिशत तक लाभ में रहे। यस बैंक का शेयर दोनों एक्सचेंजों में करीब 12 प्रतिशत टूटा। मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने मंगलवार को बैंक की साख को घटाकर गैर निवेश श्रेणी का कर दिया है। 

अन्य कंपनियों में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एलएंडटी, एसबीआई, कोल इंडिया और सनफार्मा चार प्रतिशत तक टूट गए। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 811.52 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 31.21 करोड़ रुपए की लिवाली की। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement