1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बाजार
  5. शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 112 अंक और निफ्टी 36 अंक लुढ़का

पेटीएम लिस्टिंग के बीच शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 112 अंक और निफ्टी 36 अंक लुढ़का

पिछले सत्र में, सेंसेक्स 314.04 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,008.33 पर बंद हुआ था

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 18, 2021 12:09 IST
पेटीएम लिस्टिंग के...- India TV Paisa

पेटीएम लिस्टिंग के बीच शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 112 अंक और निफ्टी 36 अंक लुढ़का

Highlights

  • सेंसेक्स के शेयरों में एमएंडएम के शेयर सबसे अधिक गिरे
  • कल सेंसेक्स 314.04 अंक गिरकर 60,008.33 पर बंद हुआ था
  • शंघाई, हांगकांग के बाजार भी घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे

मुंबई। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी फंडों के निरंतर बहिर्वाह के बीच प्रमुख कंपनियों इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयर गिरने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक गिर गया। सकारात्मक नोट पर खुलने के बावजूद, 30-शेयर वाला सूचकांक 112.13 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,896.20 पर आ गया। इसी तरह निफ्टी 35.95 अंक या 0.20 फीसदी गिरकर 17,862.70 पर आ गया। 

सेंसेक्स पैक में एमएंडएम के शेयर सबसे अधिक गिरे, जिसके शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई, इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, मारुति, बजाज ऑटो और टीसीएस के भी शेयर गिरे। दूसरी ओर, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर ऊपर चढ़े। 

पिछले सत्र में, सेंसेक्स 314.04 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,008.33 पर बंद हुआ था, और निफ्टी 100.55 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 17,898.65 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 344.35 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। 

एशिया में अन्य जगहों की बात करें तो, शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार मध्य सत्र में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत गिरकर 79.84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

Latest Business News