Thursday, October 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Adani Group की इस कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 67% बढ़ा, जानिए क्या है शेयर का हाल

Adani Group की इस कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 67% बढ़ा, जानिए क्या है शेयर का हाल

Adani Wilmar Q4 results : बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर का मुनाफा 67 फीसदी बढ़ा है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: May 01, 2024 18:47 IST
अडानी ग्रुप न्यूज- India TV Paisa
Photo:FILE अडानी ग्रुप न्यूज

Adani Wilmar Q4 results: अडानी विल्मर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के चौथी तिमाही के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 67 फीसदी के उछाल के साथ 156.75 करोड़ रुपये रहा है। अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रैंड के तहत खाद्य तेल और दैनिक इस्तेमाल के घरेलू उत्पाद (FMCG) कारोबार में है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी ने 93.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

रेवेन्यू में आई गिरावट

अडानी विल्मर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी (रेवेन्यू) मार्च तिमाही में गिरकर 13,342.26 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 14,185.68 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अडानी विल्मर का शुद्ध लाभ कम आमदनी के कारण गिरकर 147.99 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 582.12 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आमदनी बीते वित्त वर्ष में घटकर 51,555.24 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 में 59,148.32 करोड़ रुपये थी। तिमाही परिणाम पर अडानी विल्मर के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अंगशु मलिक ने कहा, “खुदरा पहुंच बढ़ने से हमने अपने खाद्य तेल और खाद्य कारोबार में मजबूत वृद्धि देखी है।” अडानी विल्मर, अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप का जॉइंट वेंचर है।

क्या हैं शेयर के हाल

अडानी विल्मर का शेयर मंगलवार को अच्छी-खासी तेजी के साथ बंद हुआ था। यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 4.12 फीसदी या 14.15 रुपये की बढ़त के साथ 357.45 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई 509.40 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 285.85 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को 46,457.01 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement