Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अडानी समूह की कंपनियों में फिर हाहाकार, 80 प्रतिशत कंपनियों ने आज भी डुबोए पैसे

अडानी समूह की कंपनियों में फिर हाहाकार, 80 प्रतिशत कंपनियों ने आज भी डुबोए पैसे

बीएसई पर दिन के कारोबार के अंत में अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में पांच प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में पांच प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस में 4.99 प्रतिशत, अडाणी पावर में 4.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Feb 23, 2023 19:43 IST, Updated : Feb 23, 2023 19:43 IST
adani group- India TV Paisa
Photo:AP adani group

बीते एक महीने पहले तक सफलता के आयाम तय कर रहे अडानी समूह की कंपनियों में जारी हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है। फरवरी के दूसरे हफ्ते में हालात सुधरने के संकेत मिले थे। लेकिन अब एक बार फिर ग्रुप की कंपनियां चारों खाने चित दिखाई दे रही हैं। गुरुवार को भी कंपनी के हालात खराब ही रहे। समूह की सूचीबद्ध कुल 10 कंपनियों में से आठ के शेयर घाटे में बंद हुए। 

शेयर बाजार में कमजोर रुझानों के बीच इन कंपनियों के शेयरों में बुधवार के बंद भाव से गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर दिन के कारोबार के अंत में अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में पांच प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में पांच प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस में 4.99 प्रतिशत, अडाणी पावर में 4.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अडाणी विल्मर के शेयरों में 3.97 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज में 1.51 प्रतिशत और एसीसी में 0.82 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयरों में 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 

समूह की कुछ कंपनियों में दिन के कारोबार के दौरान 'लोवर सर्किट' भी लगा। यानी इनके शेयरों में भारी गिरावट के कारण कारोबार रोकना पड़ा। हालांकि, समूह की दो कंपनियों के शेयर बढ़त पर बंद हुए। अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 0.96 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में 0.43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 139.18 अंकों या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,605.80 पर बंद हुआ। 

अमीरों की सूची में गौतम अडाणी 27वें नंबर पर लुढ़के

24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद से अमीरों की सूची में गौतम अडाणी लगातार नीचे लुढ़क रहे हैं। एक समय वह अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। आज ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति गिरकर 46.1 अरब डॉलर रह गई, जिसके चलते वो अमीरों की सूची में लुढ़कर 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गौतम अडाणी की संपत्ति में यह गिरावट ग्रुप कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आने से आई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement