1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बाजार
  5. वीकली एक्सपायरी के दिन Share Market की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में 60,310 के पार, निफ्टी लुढ़का

वीकली एक्सपायरी के दिन Share Market की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में 60,310 के पार, निफ्टी लुढ़का

सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो बजाज फाइनेंस और बजात फिनसर्व के शेयरों में नतीजों के दम पर अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: April 27, 2023 11:41 IST
शेयर मार्केट - India TV Paisa
Photo:FILE शेयर मार्केट

वीकली एक्सपायरी के दिन गुुरुवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 10.36 अंक चढ़कर 60,310.94 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 15.40 अंक टूटकर 17,798.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर  नजर डालें तो बजाज फाइनेंस और बजात फिनसर्व के शेयरों में नतीजों के दम पर अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा इन्फोसिस, एचसीएल, टेक महिंद्रा समेत तमाम आईटी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा टाटा मोटर्स, आईटी समेत कई स्टाॅक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। 

वैश्विक बाजार का मिलाजुला रुख

सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में थे। वहीं पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में था। वहीं जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Latest Business News