Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मुनाफा घटा तो NMDC ने बढ़ा दिये लोह अयस्क के दाम, शेयर में गिरावट

मुनाफा घटा तो NMDC ने बढ़ा दिये लोह अयस्क के दाम, शेयर में गिरावट

एनएमडीसी का शेयर मंगलवार दोपहर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1.26 फीसदी या 3.30 रुपये की गिरावट के साथ 259.40 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : May 28, 2024 14:55 IST, Updated : May 28, 2024 14:55 IST
एनएमडीसी शेयर प्राइस- India TV Paisa
Photo:PIXABAY एनएमडीसी शेयर प्राइस

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी (NMDC) ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से अयस्क के ‘लम्प’ (ढेला) की कीमतों में 250 रुपये प्रति टन और ‘फाइन’ (चूरा) की कीमतों में 350 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी की है। एनएमडीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ‘लम्प’ अयस्क की कीमत को संशोधित कर 6,450 रुपये प्रति टन और ‘फाइन’ की कीमत 5,610 रुपये प्रति टन कर दी है। ‘लम्प’ अयस्क या उच्च श्रेणी के लौह अयस्क में 65.5 प्रतिशत एफई (लौह) होता है, जबकि ‘फाइन’ अयस्क 64 प्रतिशत और उससे कम एफई के साथ निम्न श्रेणी का अयस्क होता है।

38 फीसदी घटा मुनाफा

कंपनी के अनुसार, कीमतें 28 मई से प्रभावी हैं। इसमें रॉयल्टी तथा जिला खनिज निधि (डीएमएफ), राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (डीएमईटी) में योगदान शामिल है। इसमें उपकर, वन परमिट शुल्क और अन्य कर शामिल नहीं हैं। यह घोषणा कंपनी के अपने तिमाही परिणाम की घोषणा के एक दिन बाद आई है। बढ़े हुए खर्चों के कारण जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,415.62 करोड़ रुपये रहा। मूल्य संशोधन आखिरी बार 29 अप्रैल को किया गया था, जब एनएमडीसी ने ‘लम्प’ की दर 6,200 रुपये प्रति टन और ‘फाइन’ की दर 5,260 रुपये प्रति टन तय की थी। हैदराबाद स्थित एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है जो देश में इस्पात बनाने वाले कच्चे माल की करीब 20 प्रतिशत मांग को पूरा करती है।

एनएमडीसी का शेयर

एनएमडीसी का शेयर मंगलवार दोपहर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1.26 फीसदी या 3.30 रुपये की गिरावट के साथ 259.40 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस शेयर का 52 वीक हाई 286.35 रुपये और 52 वीक लो 103.85 रुपये है। वहीं, एनएमडीसी स्टील का शेयर 4.54 फीसदी या 2.89 रुपये की गिरावट के साथ 60.78 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement