Sunday, May 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. आज मिलेगा 2 नए आईपीओ में पैसा लगाने का मौका, जानिए प्राइस बैंड और GMP सहित दूसरी डिटेल्स

IPO Market Today : आज मिलेगा 2 नए आईपीओ में पैसा लगाने का मौका, जानिए प्राइस बैंड और GMP सहित दूसरी डिटेल्स

ग्रे मार्केट में विन्सोल इंजीनियरिंग का शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 145 रुपये के बंपर प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: May 07, 2024 8:19 IST
आज लॉन्च होने वाले...- India TV Paisa
Photo:FREREPIK आज लॉन्च होने वाले आईपीओ

IPO Market Today : अगर आप आईपीओ में पैसा लगाकर मुनाफा कमाना पसंद करते हैं, तो आपको आज 2 नए मौके मिल रहे हैं। आज प्राइमरी मार्केट में 2 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। ये सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर्स और फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ हैं। इसके अलावा पहले से खुले हुए 4 दूसरे आईपीओ में भी आज आप पैसा लगा सकते हैं। आइए इन आईपीओ के बारे में अधिक जानकारी जानते हैं।

Silkflex Polymers IPO

सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर्स का 18.11 करोड़ रुपये का आईपीओ आज 7 मई को खुल रहा है। यह आईपीओ 10 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 15 मई को होगी। कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 52 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर यह शेयर 9.62 फीसदी के प्रीमियम के साथ 57 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Finelistings Technologies IPO

फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज का 13.53 करोड़ रुपये का यह एसएमई आईपीओ भी आज 7 मई को खुल रहा है। यह आईपीओ 9 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 14 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 123 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 22 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 17.89 फीसदी के प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर हो सकती है।

इन आईपीओ में भी लगा सकते हैं पैसा

Refractory Shapes IPO

यह 18.60 करोड़ रुपये का एनएसई एसएमई आईपीओ 6 मई को खुला था। यह आईपीओ 9 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 14 मई को होगी। ग्रे मार्केट में यह शेयर 31 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 41.94 फीसदी के प्रिमियम के साथ 44 रुपये पर हो सकती है।

Winsol Engineers IPO

विन्सोल इंजीनियरिंग का 23.36 करोड़ रुपये का एनएसई एसएमई आईपीओ 6 मई को खुला था। यह आईपीओ 9 मई को बंद होगा। 14 मई को शेयरों की लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 145 रुपये के बंपर प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 193.33 फीसदी के प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Indegene IPO

यह 1841.76 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड आईपीओ 6 मई को खुला था। यह आईपीओ 8 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 13 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 452 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 255 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर 56.42 फीसदी के प्रीमियम के साथ 707 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Slone Infosystems IPO

स्लोन इन्फोसिस्टम्स यह 11.06 करोड़ रुपये का आईपीओ 3 मई को खुला था। यह आज 7 मई को बंद हो रहा है। शेयरों की लिस्टिंग 10 मई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 79 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 88.61 फीसदी के प्रीमियम के साथ 149 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement