Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, Sensex 59,400 के पार निकला, निफ्टी भी मजबूत

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, Sensex 59,400 के पार निकला, निफ्टी भी मजबूत

निफ्टी 38.55 अंक की तेजी के साथ 17,704.35 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 06, 2022 9:41 IST, Updated : Sep 06, 2022 9:51 IST
Stock Market - India TV Paisa
Photo:FILE Stock Market

Highlights

  • 59,405.81 अंक पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स
  • 17,704.35 अंक पर कारोबार कर रहा है निफ्टी50
  • 31,318.44 अंक पर कारोबार कर रहा है डाउ जोंन्स फ्यूचर टूटकर

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 159.83 अंक उछलकर 59,405.81 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी50 भी मजबूती के साथ खुला है। निफ्टी 38.55 अंक की तेजी के साथ 17,704.35 अंक पर कारोबार कर रहा है। अगर सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो POWERGRID, NTPC, BHARTIARTL, TITAN, RELIANCE, HDFCBANK, MARUTI, INDUSINDBK और HDFC में तेजी देखने को मिल रही हैं। वहीं, HCLTECH, TATASTEEL, SUNPHARMA, INFY, TCS, ASIANPAINT, और NESTLEIND शेयरों में गिरावट है।

442 अंक से अधिक चढ़ा था सेंसेक्स

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 442 अंक से अधिक चढ़कर एक बार फिर 59,000 अंक के स्तर के पार निकल गयाथा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 442.65 अंक यानी 0.75 प्रतिशत मजबूत होकर 59,245.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 504.92 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126.35 अंक यानी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 17,665.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और आईटीसी शेयरों में अच्छी लिवाली तथा रुपये की विनिमय दर में तेजी से बाजार धारणा को मजबूती मिली। सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा सबसे अधिक 1.81 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा, आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

इस कारण लौटी है बाजार में तेजी

कोटक सिक्योरिटीज लि.के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार ने एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट तथा यूरोप में कमजोर रुख को नजरअंदाज किया। इसका कारण निवेशकों की धातु, बैंक और पूंजीगत शेयरों में लिवाली है। हालांकि, सतर्क रुख बना हुआ है क्योंकि वैश्विक नरमी के अंदेशे में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement