Saturday, July 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सिर्फ 400 रुपये में कार और बाइक्स पाने का मौका, जानिए कहां मिल रहा है ये शानदार ऑफर

सिर्फ 400 रुपये में कार और बाइक्स पाने का मौका, जानिए कहां मिल रहा है ये शानदार ऑफर

इंडियन ऑयल के मुताबिक ये योजना 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक फ्यूल खरीदने वाले इस योजना के लिए अपनी एंट्री भेज सकेंगे। योजना में हर हफ्ते 725 लोगों को मुफ्त फ्यूल भी मिल सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 10, 2020 20:27 IST
कार जीतने का मौका- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

कार जीतने का मौका

नई दिल्ली। कैसा हो अगर आपको सिर्फ 400 रुपये में एक एसयूवी, कार या बाइक मिल जाए वो भी तब जब आप इन 400 रुपये से अपनी जरूरत की चीज भी खरीद रहे हों। ऐसा ही एक ऑफर लेकर इंडियन ऑयल सामने आया है। यहां आप अगर 400 रुपये का तेल खरीदेंगे तो 21 लोगों को इस कीमत से कार बाइक तो मिलेगी ही। वहीं हर हफ्ते 25 विजेता इस कीमत के 12 गुना ज्यादा कीमत का मुफ्त फ्यूल पा सकेंगे।

क्या है ये योजना

इंडियन ऑयल ने भरो फ्यूल जीतो कार नाम की ये योजना पेश की है। इस योजना के मुताबिक 400 रुपय़े या उससे ज्यादा का ईंधन खरीदने वालों को कार पाने का मौका मिलेगा। इस योजना में कंपनी भाग्यशाली विजेताओं को एक एसयूवी, 4 कार और 16 बाइक देगी। इसके साथ ही कंपनी हर हफ्ते 725 ग्राहकों को भी मुफ्त फ्यूल पाने का भी मौका दे रही है।

कैसे शामिल हो सकते हैं इस योजना में

कंपनी के मुताबिक इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट से एक बिल में 400 रुपये से ज्यादा का पेट्रोल या डीजल खरीदने वाले इस योजना में शामिल होंगे। ग्राहक को अपना बिल नंबर और डीलर कोड 90521 55555 पर एसएमएस करना होगा। 6 अंक का डीलर कोड पेट्रोल पंप पर आसानी से उपलब्ध होता है।  एसएमएस पर सर्विस प्रोवाइडर द्वारा लगाए गए शुल्क लागू होंगे। एक ग्राहक से एक दिन में अधिकतम 2 एसएमएस स्वीकार किए जाएंगे। ग्राहक को ओरिजनल बिल/ई-बिल संभाल कर रखना होगा। ईनाम जीतने पर ये बिल पेश करना जरूरी होगा। विजेताओं को कंपनी की तरफ से संपर्क किया जाएगा साथ ही वेबसाइट पर इसकी जानकारी भी दी जाएगी। विजेताओं को अपना ईनाम पाने के लिए अधिकतम 4 हफ्ते दिए जाएंगे।  

कब तक जारी रहेगी इनामी योजना

इंडियन ऑयल के मुताबिक ये योजना 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक फ्यूल खरीदने वाले इस योजना के लिए अपनी एंट्री भेज सकेंगे। अगर ग्राहक ने 31 दिसंबर की मध्यरात्रि के बाद अपना मैसेज भेजा तो वो योजना में शामिल नहीं हो सकेंगे। ये ऑफर सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए ही खुला है। कंपनी के कर्मचारी और उनके परिजन इस योजना में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement