Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. पॉलिसी होल्डर्स को LIC IPO लेने के लिए पूरे करने होंगे ये दो स्टेप्स, जानिए क्या हैं गाइडलाइन

पॉलिसी होल्डर्स को LIC IPO लेने के लिए पूरे करने होंगे ये दो स्टेप्स, जानिए क्या हैं गाइडलाइन

यदि आप भी पॉलिसी धारक हैं तो एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 03, 2022 18:03 IST
LIC- India TV Paisa
Photo:FILE

LIC

Highlights

  • अगले सप्ताह एलआईसी SEBI के पासदस्तावेजों का मसौदा दाखिल कर सकती है
  • सेबी की मंजूरी के बाद कंपनी का आईपीओ मार्च में आने की उम्मीद है
  • आपके पास दो चीजें होनी चाहिए- एलआईसी पॉलिसी खाते से जुड़ा पैन और दूसरा डीमैट अकाउंट

भारत में जीवन बीमा को आम तौर पर LIC यानि कि भारतीय जीवन बीमा निगम कहकर ही बुलाते हैं। यह कई दशकों से देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी कंपनी बनी हुई है। इसी साल मार्च में ही कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। जिसके लिए कंपनी अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचते हुए आईपीओ (IPO) ला रही है। यह आईपीओ वैसे तो आम जनता के लिए है, लेकिन यदि आपके पास एलआईसी की पॉलिसी है तो कंपनी ने अपने ग्राहकों को खास तरजीह देने का फैसला किया है। 

अगले सप्ताह एलआईसी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल कर सकती है। सेबी की मंजूरी के बाद कंपनी का आईपीओ मार्च में आने की उम्मीद है। यदि आप भी पॉलिसी धारक हैं तो एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए- एक तो आपके एलआईसी पॉलिसी खाते से जुड़ा पैन और दूसरा डीमैट अकाउंट। 

जानिए पॉलिसी धारकों के लिए कितने शेयर हैं रिजर्व

एलआईसी आईपीओ में, इश्यू साइज का 10 प्रतिशत तक पॉलिसीधारकों के लिए रिवर्ज होगा। यानी अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी है तो आपके लिए IPO में रिजर्वेशन होगा। लेकिन आप इस मेगा आईपीओ में तभी भाग ले सकते हैं जब आपके पास अपडेटेड पैन और डीमैट खाता होगा। 

इस तरह पैन नंबर करें अपडेट -

आईपीओ के आने की तिथि अभी फिक्स नहीं है, लेकिन इससे पहले ही एलआईसी ने अपने ग्राहकों को तैयार रहने के लिए कह दिया है। बीमा कंपनी ने अपने पॉलिसीधारकों को एक अहम मैसेज देते हुए कहा था कि वे आईपीओ में भागीदारी के लिए पैन को पॉलिसी से लिंक कर लें और डीमैट अकाउंट खुलवा लें। ऐसे में अगर आपने अब तक अपने पैन को अब तक अपडेट नहीं किया है तो आइए जानते हैं

कैसे करें PAN अपडेट 

  • एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं।
  • ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें।
  • ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन पेज पर क्लिक करें।
  • इसी पेज पर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • अपना ईमेल पता, पैन, मोबाइल नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर की जानकारी भरें।
  • बॉक्स में कैप्चा कोड डालें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आटीपी के लिए रिक्वेस्ट करें।
  • एक बार जब आप ओटीपी मिल जाए तो उसे भरें और सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन के सफल होने का मैसेज आएगा।

पैन स्टेटस इस तरह करें चेक 

https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाएं।

पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और पैन नंबर भरें, साथ ही कैप्चा दर्ज करें। फिर सबमिट बटन दबाएं। 
प्रोसेस पूरा होने के बाद स्क्रीन पर आपके सामने स्टेट्स दिख जाएगा कि आपका पैन एलआई के पास अपडेट है या नहीं।

डीमैट खाता खुलवाएं

एलआईसी के आईपीओ में निवेश के लिए दूसरी अहम जरूरत डीमैट खाते की है। यहां डीमैट का मतलब है डीमटेरियलाइजेशन अकाउंट। इसी खाते के माध्यम से शेयरों में खरीद फरोख्त होती हैं। आप बाजार में मौजूद किसी भी ब्रोकरेज हाउस या बैंक से डीमैट खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement