Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. बैंकों में Cash Deposit Machine से 1 दिन में अधिकतम कितने रुपये जमा करा सकते हैं?

बैंकों में Cash Deposit Machine से 1 दिन में अधिकतम कितने रुपये जमा करा सकते हैं?

Cash Deposit Machine : ग्राहक कैश डिपॉजिट मशीन या ऑटोमेडेट डिपॉजिट कम विड्रॉल मशीन के जरिए अपने बैंक खाते में पैसा जमा कर सकते हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Oct 02, 2024 11:11 IST, Updated : Oct 02, 2024 11:11 IST
कैश डिपॉजिट मशीन- India TV Paisa
Photo:FILE कैश डिपॉजिट मशीन

Cash Deposit Machine : कैश डिपॉजिट मशीन या ऑटोमेडेट डिपॉजिट कम विड्रॉल मशीन (ADWM) एक एटीएम जैसी मशीन होती है, जो जमाकर्ताओं को डेबिट कार्ड का यूज करके अपने अकाउंट में कैश जमा करने की सुविधा देती है। आपने बैंक ब्रांच में या एटीएम के पास इस मशीन को लगा हुआ देखा होगा। इस मशीन का उपयोग करके आप बैंक ब्रांच में जाए बिना तुरंत अपने अकाउंट में कैश डिपॉजिट करा सकते हैं। कैश जमा करने के बाद आपको एक ट्रांजेक्शन रिसिप्ट मिलती है, जिसमें अपडेटेड बैंक अकाउंट बैलेंस दिख जाता है। अब कई ग्राहकों के मन में यह सवाल रहता है कि इस मशीन से एक साथ कितना कैश अपने अकाउंट में जमा कराया जा सकता है। आइए जानते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) : कार्डलेस डिपॉजिट के जरिए कैश डिपॉजिट लिमिट एसबीआई में 49,900 रुपये है। वहीं, डेबिट कार्ड के जरिए 2 लाख रुपये (अकाउंट के साथ पैन कार्ड लिंक होना चाहिए) जमा करा सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) : अगर अकाउंट के साथ पैन लिंक है, तो डेबिट कार्ड के जरिए प्रति दिन की कैश डिपॉजिट लिमिट 2 लाख रुपये है। पैन रजिस्टर्ड नहीं है, तो लिमिट 49,999 रुपये है। कार्डलेश ट्राजेक्शन (सिर्फ अकाउंट नंबर डालकर) की लिमिट 20,000 रुपये प्रति दिन है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) : अगर अकाउंट के साथ पैन लिंक है, तो अधिकतम 1 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं। पैन लिंक नहीं है, तो 49,900 रुपये जमा कराए जा सकते हैं।

HDFC बैंक : सेविंग अकाउंट के लिये डेली कैश डिपॉजिट लिमिट 2 लाख रुपये है। वहीं, करंट अकाउंट के लिये 6 लाख रुपये है। कार्डलेस और कार्डबेस्ड दोनों में डिपॉजिट लिमिट समान है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) : यहां बिना पैन कार्ड के 49,999 रुपये जमा कराए जा सकते हैं। पैन के साथ 1,49,999 रुपये जमा कराए जा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement