Saturday, July 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. सीनियर सिटीजन एफडी पर ये 8 बैंक दे रहे शानदार ब्याज, जानिए ऑफर्स

Highest interest rates on FD : सीनियर सिटीजन एफडी पर ये 8 बैंक दे रहे शानदार ब्याज, जानिए ऑफर्स

Highest interest rates on FD : इंडसइंड बैंक एक वर्ष से दो वर्ष के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 8.25% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: May 13, 2024 6:16 IST
सीनियर सिटीजन एफडी...- India TV Paisa
Photo:FILE सीनियर सिटीजन एफडी रेट्स

Highest interest rates on FD : फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी हमारे देश में एक परंपरागत निवेश विकल्प है। कम जोखिम के चलते लोग इसे पसंद करते हैं। आज भी बड़ी संख्या में लोग एफडी कराते हैं। खासतौर से सीनियर सिटीजंस को एफडी में निवेश करना बहुत भाता है। सीनियर सिटीजंस को बैंक एफडी पर अधिक ब्याज दर की भी पेशकश करते हैं। आज हम आपको कुछ बैंकों के ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सीनियर सिटीजंस से अधिक ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिये हैं।

डीसीबी बैंक सीनियर सिटीजन एफडी (DCB Bank senior citizen Fd)

डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 8.6% की ब्याज दर प्रदान करता है। यह दर 25 महीने से 26 महीने की मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर लागू होती है।

आईडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन एफडी (IDFC First Bank FD)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सीनियर सिटीजंस को 500 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.5% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

बंधन बैंक सीनियर सिटीजन एफडी (Bandhan Bank FD)

बंधन बैंक एक वर्ष में मैच्योर होने वाली एफडी पर सिनीयर सिटीजंस को 8.35% ब्याज दर प्रदान करता है।

इंडसइंड बैंक सीनियर सिटीजन एफडी (IndusInd Bank)

इंडसइंड बैंक एक वर्ष से दो वर्ष के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 8.25% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

यस बैंक सीनियर सिटीजन एफडी (YES Bank FD)

यस बैंक 18 महीने और दो साल से कम अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 8.25% की ब्याज दर प्रदान करता है।

डीबीएस बैंक इंडिया एफडी रेट (DBS Bank India FD)

डीबीएस बैंक इंडिया 376 दिनों से 540 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8% की ब्याज दर देता है।

करूर वैश्य बैंक एफडी (Karur Vysya Bank FD)

करूर वैश्य बैंक 444 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8% की ब्याज दर प्रदान करता है।

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक एफडी (Tamilnad Mercantile Bank)

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (TMB) 400 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 8% की ब्याज दर प्रदान करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement