Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Aadhaar Card फ्री में अपडेट करने का आखिरी मौका, 14 दिसंबर को खत्म हो रही डेडलाइन, ऑनलाइन ऐसे करें Update

Aadhaar Card फ्री में अपडेट करने का आखिरी मौका, 14 दिसंबर को खत्म हो रही डेडलाइन, ऑनलाइन ऐसे करें Update

UIDAI जनसांख्यिकीय विवरणों के लिए निःशुल्क अपडेट की पेशकश कर रहा है, बायोमेट्रिक परिवर्तन - जैसे कि फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन, या फोटोग्राफ - को अधिकृत आधार केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से किया जाना होगा। ये अपडेट निःशुल्क सेवा का हिस्सा नहीं हैं और इसके लिए शुल्क देना पड़ता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 13, 2024 11:24 IST, Updated : Dec 13, 2024 11:40 IST
Aadhar Card
Photo:FILE आधार कार्ड

अगर आप अपने Aadhaar Card में कोई जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो अब इंतजार नहीं करें। आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने के लिए आपके पास सिर्फ आज और कल का सयम है। 14 दिसंबर यानी शानिवार को आधार मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन खत्म हो रही है। समय सीमा के बाद, आपके विवरण को अपडेट करने के लिए शुल्क भुगतान करना होगा। UIDAI ने इस साल की शुरुआत में मुफ्त आधार अपडेट सेवा की घोषणा की थी, जिसे कई बार बढ़ाया गया- मार्च से जून, फिर सितंबर और अब 14 दिसंबर तक। इस बार, प्राधिकरण द्वारा समय सीमा को आगे बढ़ाने की संभावना नहीं है।

मुफ्ते में ये डेटा अपडेटर करने की सुविधा 

UIDAI के मुताबिक, आधार कार्ड धारक मुफ्त में अपना पता, फोन नंबर, नाम आदि जैसे विवरणों को अपडेट कर सकते हैं। वहीं बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार, mAadhaar ऐप में नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसी जनसांख्यिकीय जानकारी अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में केवल दस्तावेज सुविधा के माध्यम से पता अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि, भविष्य में यह सुविधा शामिल की जा सकती हैं।

आधार को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

  • स्टेप-1: myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
  • स्टेप-2: इसके बाद ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें, अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें। प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3: ‘डक्यूमेंट अपडेट’ विकल्प चुनें।
  • स्टेप-4: दिशा-निर्देश पढ़ें और ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप-5: "मैं सत्यापित करता हूँ कि उपरोक्त विवरण सही हैं" वाले बॉक्स को चेक करें, फिर ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप-6: अपने ‘पहचान प्रमाण’ और ‘पते के प्रमाण’ दस्तावेज़ अपलोड करें, और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

आपको ईमेल के माध्यम से एक ‘सेवा अनुरोध संख्या (एक्नॉलेजमेंट नंबर)’ प्राप्त होगा, जिसका उपयोग आप अपने दस्तावेज अपडेट की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement