A
Hindi News बिहार बिहार के 32 जिलों में Coronavirus के 547 केस, गुरुवार को 8 नए मरीज मिले

बिहार के 32 जिलों में Coronavirus के 547 केस, गुरुवार को 8 नए मरीज मिले

बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 547 तक पहुंच गई।

बिहार के 32 जिलों में Coronavirus के 547 केस, गुरुवार को 8 नए मरीज मिले- India TV Hindi बिहार के 32 जिलों में Coronavirus के 547 केस, गुरुवार को 8 नए मरीज मिले

पटना: बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 547 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 30 और लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए, जिसके साथ ही कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 218 पहुंच गई है। राज्य में गुरुवार तक कुल 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार के कुल 38 में से 32 जिले कोरोना की चपेट में हैं। इनमें से सबसे ज्यादा केस मुंगेर में हैं। मुंगेर जिले में कुल 102 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए, जिनमें से 38 ठीक हो गए और मौजूदा वक्त में 63 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बक्सर, तीसरे पर रोहतास और चौथे नंबर पर पटना है।

मौजूदा वक्त में बक्सर में 37, रोहतास में 31 और पटना में 28 एक्टिव कोरोना वायरस के केस हैं। ऐसे ही राज्य के 32 जिलों में संक्रमण के कुल 324 एक्टिव केस हैं जबकि 218 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य भर में कुल 29841 कोरोना टेस्ट किए गए और फिलहाल 307 क्वारंटाइन केंद्रों में लोगों को रखा गया है।